×

WTC फाइनल में कागिसो रबाडा ने खोला 'पंजा', एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ा

रबाडा ने 15.4 ओवर में पांच मेडन के साथ 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन और वो वेब्स्टर जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 11, 2025, 09:08 PM (IST)
Edited: Jun 11, 2025, 09:08 PM (IST)

Kagiso rabada fifer in wtc final 2025: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ‘पंजा’ खोला. कागिसो रबाडा के फाइव विकेट हॉल की मदद से साउथ अफ्रीका की टीम ने खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 212 रन पर समेट दिया. कागिसो रबाडा ने इसके साथ साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया.

कागिसो रबाडा ने खेल की शुरुआत में लंच से पहले उस्मान ख्वाजा (00) और कैमरन ग्रीन (04) को अपना शिकार बनाया. उसके बाद उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे वो वेबस्टर (72) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा. पैट कमिंस (01) और मिचेल स्टॉर्क को आउट कर कागिसो रबाडा ने पांच विकेट हासिल किए.

कागिसो रबाडा ने 15.4 ओवर में पांच मेडन के साथ 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

एलन डोनाल्ड से आगे निकले रबाडा

कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अब 331 विकेट हासिल कर लिए हैं और उन्होंने एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम साउथ अफ्रीका के लिए 330 विकेट लेने का रिकॉर्ड था.

साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

439 – डेल स्टेन
421 – शॉन पोलक
390 – मखाया नतिनी
331 – कगिसो रबाडा
330 – एलन डोनाल्ड

लॉर्ड्स में कागिसो रबाडा के नाम बड़ा कीर्तिमान

कागिसो रबाडा ने लॉर्ड्स में तीन मैच खेले हैं और 16.83 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में मोर्ने मोर्कल (15) को पीछे छोड़ दिया.य वह एलन डोनाल्ड और मखाया एनटिनी (दो-दो) के बाद लॉर्ड्स में पांच विकेट लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज बन गए हैं.

TRENDING NOW

212 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 212 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. वो वेब्स्टर ने 72 रन की पारी खेली, वहीं स्टीव स्मिथ ने 66 रन का योगदान दिया. कागिसो रबाडा के पांच विकेट के अलावा मार्को यानसेन को तीन सफलता मिली. विकेट केशव महाराज और एडेन मारक्रम को एक-एक सफलता मिली.