न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए 10 हजार रन
इंग्लैंड काउंटी में अर्धशतकीय पारी खेल इस विशेष क्लब में शामिल हुए केन विलियमसन।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने करियर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। केन विलियमसन ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान केन विलियमसन ने यॉर्कशायर की तरफ से सोमरसेट के खिलाफ 51 रन की पारी खेली। इस अर्धशतक की मदद से विलियमसन ने घरेलू क्रिकेट में अब 10,039 रन बना लिए हैं।
केन विलियमसन मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन के बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली तो दूसरे स्थान पर एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान ने 131 फर्स्ट क्लास मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान उनका औसत 48.03 का रहा है। इस अर्धशतकीय पारी के साथ विलियमसन का यॉर्कशायर के साथ काउंटी का सफर भी खत्म हो गया है। व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के कारण वो अब वापस अपने देश लौटेंगे।
अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में तीन टी-20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले 26 सितंबर से न्यूजीलैंड का अभ्यास सत्र शुरू होगा।
केन विलियमसन आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान थे। डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद उन्हें हैदराबाद का कप्तान बनाया गया। विलियमसन की कप्तानी में ही हैदराबाद की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि अंतिम मुकाबले में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।