मुझे कहा था संन्यास ले लो..., करुण नायर को नामी क्रिकेटर ने दी थी रिटायरमेंट की सलाह

करुण नायर ने कहा कि एक नामी क्रिकेटर ने उन्हें संन्यास लेकर टी20 फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि उस क्रिकेर का कहना था इससे वह आर्थिक आजादी हासिल कर सकते हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 16, 2025 5:43 PM IST

करुण नायर लंबे वक्त बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. सात साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर वह भारतीय टेस्ट टीम में खेलने के लिए तैयार हैं. नायर के लिए वापसी आसान नहीं रही है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए और इसके बाद ही सिलेक्टर्स की नजरें उन पर पड़ीं. नायर जितने अरसे तक टीम से बाहर रहे उस दौरान खुद को प्रेरित रखना एक चुनौतीपूर्ण काम था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने तक की सलाह तक दी थी. इस बात का खुलासा खुद करुण नायर ने किया है.

नायर ने कहा कि एक बड़े भारतीय क्रिकेटर ने उनसे क्रिकेट से संन्यास लेकर फ्रैंचाइजी टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने को कहा था ताकि वह फाइनैंशनल आजादी हासिल कर सकें. इस निराशाजनक सलाह के बाद भी नायर ने हिम्मत नहीं हारी और क्रिकेट से एक मौका मांगा. आखिर उन्हें वह मौका मिल गया. और अब वह 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टीम के सदस्य हैं.

Powered By 

नायर ने उस मौके को याद करते हुए डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे अच्छी तरह याद है कि एक बड़े भारतीय क्रिकेटर ने मुझे बुलाया और कहा कि तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए क्योंकि इस लीग्स में मिलने वाला पैसा तुम्हें आर्थिक रूप से आजादी देगा.’ नायर ने कहा, ‘यह करना बहुत आसान होता लेकिन मुझे पता था कि पैसे के अलावा भी मैं इतनी आसानी से हार मान जाने के लिए खुद को कोसता रहता.’

दो साल पुराने इस लम्हे को याद करते हुए 33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने भारत के लिए खेलने की अपनी उम्मीदों को कभी नहीं छोड़ा. यह सिर्फ दो साल पुरानी बात है और अब देखिए हम कहां हैं. यह हैरान करने वाली बात है लेकिन कहीं-न-कहीं मुझे पता था कि मैं इतना अच्छा हूं.’

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी नायर की वापसी पर तारीफ की थी. उन्होंने बीसीसीआई. टीवी से कहा था, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने रन बनाए हैं. जो बात मायने रखती है कि वह कभी न हार मानने का रवैया. कभी न हिम्मत न हारने की सोच. इसी रवैये ने आपको टीम में वापसी करवाई है. इसने सारी दुनिया को प्रेरित किया है.’