×

Kedar Jadhav Retirement: केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, धोनी के अंदाज में कहा अलविदा

केदार जाधव ने भारत के लिए भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी-20 मैच खेले. 73 वनडे मैच में उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए, वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट लिए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 03, 2024, 04:01 PM (IST)
Edited: Jun 03, 2024, 04:24 PM (IST)

नई दिल्ली. भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर धोनी के अंदाज में इसकी घोषणा की. केदार जाधव ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

केदार जाधव ने एक्स पर लिखा, मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर माना जाए.

धोनी की तरह कहा अलविदा

केदार जाधव ने धोनी की तरह रिटायरमेंट की घोषणा की. धोनी ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया. 19:29 से मुझे रिटायर समझा जाए

भारत के लिए खेले 73 वनडे और 09 टी-20 मैच

केदार जाधव ने भारत के लिए भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी-20 मैच खेले. 73 वनडे मैच में उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए, वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट लिए. नौ टी-20 मैच में उन्होंने 122 रन बनाए. केदार जाधव ने भारत के लिए 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, वहीं टी-20 में उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया. वह भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते थे.

TRENDING NOW

केदार जाधव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोच्चि टक्कर्स, आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल के 95 मैच में उन्होंने 1208 रन बनाए,