×

दो से तीन हफ्तों में खेलना शुरू कर दूंगा : केदार जाधव

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस साल के आईपीएल के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए जाधव को सात अप्रैल को चोट लग गई थी

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jul 20, 2018, 08:50 PM (IST)
Edited: Jul 20, 2018, 08:50 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव ने आज कहा कि वह दो से तीन हफ्ते के समय में खेलना शुरू कर देंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के बाद जाधव को सर्जरी करानी पड़ी थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/talented-indian-players-will-get-training-in-middlesex-academy-sachin-tendulkar-727933″][/link-to-post]

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस साल के आईपीएल के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए जाधव को सात अप्रैल को चोट लग गई थी जिससे वह लीग से भी बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में सर्जरी कराई।

जाधव ने आज मुंबई में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘रिहैबैलिटेशन अच्छा चल रहा है। दो से तीन हफ्तों के बाद मैं फिट हो जाऊंगा और खेलना शुरू कर दूंगा। अब मुझे बल्लेबाजी की अनुमति मिल गई है लेकिन बारिश के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं। दो हफ्तों में मैं खेलना शुरू कर दूंगा।’

गौरतलब है कि केदार जाधव ने अब तक 40 वनडे इंटरनेशनल और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्‍होंने वनडे में लगभग 40 की औसत से 798 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 120 रन रहा है। उनके नाम वनडे में दो शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं।

TRENDING NOW

महाराष्ट्र के इस 33 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा , ‘ मैं उम्मीद से जल्दी उबर रहा हूं, इसलिये मैं खुश हूं।’