×

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए केशव महाराज, मुल्डर बने कप्तान

साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 328 रन के बड़े अंतर से हराया था. सीरीज का दूसरा टेस्ट छह जुलाई से खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 02, 2025, 07:24 PM (IST)
Edited: Jul 02, 2025, 07:33 PM (IST)

Keshav Maharaj Injured: केशव महाराज कमर में खिंचाव के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें पहले टेस्ट में तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट को 328 रन के बड़े अंतर से जीता था. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच छह जुलाई से खेला जाएगा.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पुष्टि की है कि बाएं हाथ के स्पिनर अपनी चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए स्वदेश लौटेंगे. अब तक चार टेस्ट खेल चुके सेनुरन मुथुसामी को महाराज की जगह टीम में शामिल किया गया है. सेनुरन मुथुसामी भारतीय मूल के हैं.

वियान मुल्डर को मिली टीम की कमान

कई नियमित खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में केशव महाराज को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम का कप्तान भी बनाया गया था. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, अब केशव महाराज की जगह ऑलराउंडर वियान मुल्डर 6 जुलाई से बुलावायो में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे. मुल्डर ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे और इसके बाद बल्ले से 147 रनों की शानदार पारी खेली थी.

TRENDING NOW

इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती टेस्ट के तेज गेंदबाजों को छाप छोड़ने का एक और मौका देने के लिए लुंगी एनगिडी को भी टीम से बाहर कर दिया है। पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका के पास कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका, कॉर्बिन बॉश और मुल्डर जैसे तेज गेंदबाजी आक्रमण थे, जबकि टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर केशव महाराज थे.