इंग्लैंड के केविन पीटरसन के घर आई नन्हीं परी

केविन पीटरसन हाल ही में बिग बैशश लीग में खेलते नजर आए थे

By Cricket Country Staff Last Published on - December 29, 2015 5:34 PM IST
केविन पीटरसन © Getty Images
केविन पीटरसन © Getty Images

इंग्लैंड टीम के धुआंधार बल्लेबाज केविन पीटरसन को भले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वापस बुलाने के रास्ते साफ ना किए हों। लेकिन इन दिनों पीटरसन खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। हाल ही में केविन पीटरसन की गर्भवती पत्नी वाइफ जेसिका टेलर ने एक नन्हीं परी को जन्म दिया। पीटरसन के घर में नन्हीं परी आने के बाद वह बहुत खुश हैं। सोशल मीडिया में अपने प्रशंसकों से हमेशा जुड़े रहने वाले पीटरसन ने अपनी यह खुशी तुरंत सोशल मीडिया पर साझा की। पीटरसन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारा स्वागत है खूबसूरत नन्हीं रोजी। पीटरसन ने साल 2007 में जेसिका टेलर के साथ शादी की थी। साल 2010 में उनकी पत्नी ने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उनके बेटे का नाम डायलन है। डायलन अब पांच साल का है। ये भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन का उड़ाया मजाक

35 के पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम आठ हजार से ज्यादा रन हैं। पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से विवाद के कारण पीटरसन टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से अंतिम टेस्ट मैच साल 2014 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेला था। पीटरसन आजकल विश्व भर में आयोजित विभिन्न क्रिकेट लीगों में खेलते हैं। वह आजकल ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में व्यस्त हैं। उसके पहले वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग में खेले थे। जब वह दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया आ रहे थे तभी वह चप्पल पहनकर प्लेन के लॉन्ज में प्रवेश करने लगे तो प्लेन के अधिकारियों ने प्लेन के नियमों का हवाला देते हुए उन्हें लॉन्ज में प्रवेश करने से इंकार कर दिया तो इस बात से रुष्ट होकर उन्होंने ट्विटर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। ये भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने जेम्स फॉकनर को कहा ‘बौद्धिक चुनौती देने वाला जोकर’

Powered By