×

केविन पीटरसन ने जेम्स फॉकनर को कहा 'बौद्धिक चुनौती देने वाला जोकर'

पीटरसन को कुछ दिन पहले हवाई यात्रा के दौरान कंटास एयरलाइन ने चप्पल पहने हुए लाउंज में प्रवेश करने से इंकार कर दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 16, 2015 5:06 PM IST

केविन पीटरसन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते नजर आएंगे© Getty Images
केविन पीटरसन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते नजर आएंगे© Getty Images

इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर के बीच होने वाला मजाक हमेशा ही नया ट्विस्ट लेकर आता है और यही ट्विस्ट दोनों की गहमागहमी को मजेदार बनाता है। जब भी दोनों को मौका मिलता है दोनों एक दूसरे का का मजाक बनाने से कभी नहीं चूकते। हाल ही में पीटरसन दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया कंटास नाम की एयरलाइन में सफर कर रहे थे। इसी बीच वह प्लेन में लाऊंज के लिए भीतर जाने लगे, लेकिन वह उस समय चप्पल पहने हुए थे इसीलिए उन्हें लॉन्ज के अंदर प्रवेश देने से साफ इंकार कर दिया गया। इस बात से निराश पीटरसन ने ट्विटर पर एयरलाइंस के खिलाफ अपनी भड़ास जमकर निकाली। ये भी पढ़े: चोटिल गाब्रिएल की जगह कमिंस वेस्टइंडीज टीम में शामिल

जैसा कि पीटरसन और फॉकनर दोनों बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार टीम के अंग हैं, तो फॉकनर ने पीटरसन की एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वह लॉन्ज में बैठकर जाएकेदार खाने का मजा ले रहे हैं। फॉकनर ने यह फोटो इंस्टाग्राम में साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “अंदाजा लगाइए कि कौन कंटास लॉन्ज में बैठकर मजे कर रहा है..केपी को आज शिकायत नहीं है।  फॉकनर ने पीटरसन को कंटास एयरलाइन के लॉन्ज में प्रवेश ना दिए जाने को लेकर उन्हें ताना मारा है। लेकिन फॉकनर ने इसी बीच एक ग्रामर की गलती कर दी और ‘कौन’ की जगह  ‘किसको’ लिख बैठे। पीटरसन तो जैसे गलती पकड़ने के लिए बिल्कुल मुस्तैद बैठे थे और उनके ग्रामेटिकल इरर पर ट्वीट किए। इसी बीच एक ट्वीट में पीटरसन ने फॉकनर को ‘बौद्धिक रूप से चुनौती देने वाला जोकर’ कहा। ये भी पढ़े: केविन पीटरसन ने जेम्स फॉकनर को कहा ‘बौद्धिक चुनौती देने वाला जोकर’

TRENDING NOW

अभी तक ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद शांत है, लेकिन जब ये दोनों एक साथ क्रिकेट मैदान में नजर आएंगे तो क्रिकेट देखने लायक होगी। मेलबर्न स्टार्स शुक्रवार को एडिलेड स्टाराइकर्स से अपना पहला मैच खेलेगी। ये भी पढ़े: जानें क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे नाटे क्रिकेटर्स