खालिस्तान समर्थकों के सामने डटकर खड़े हुए इंडिया के शेर, दिया करारा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय फैंस और खालिस्तानी समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर दोनों आमने-सामने आ गए. इसके बाद विक्टोरिया पुलिस ने मामले को संभाला. गुरुवार, 26 दिसंबर को मैच के पहले दिन खालिस्तानी समर्थक हाथों में झण्डा लेकर मैदान…

By Bharat Malhotra Last Updated on - December 26, 2024 3:41 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय फैंस और खालिस्तानी समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर दोनों आमने-सामने आ गए. इसके बाद विक्टोरिया पुलिस ने मामले को संभाला. गुरुवार, 26 दिसंबर को मैच के पहले दिन खालिस्तानी समर्थक हाथों में झण्डा लेकर मैदान के बाहर आ गए. उनके पास मैच के टिकट नहीं थे. लेकिन वे भारत विरोधी नारे लगा रहे थे.

भारतीय प्रशंसकों ने जब इनका विरोध किया तब पुलिस ने आकर इन खालिस्तानी समर्थकों को वहां से हटा दिया. भारतीय फैंस ने खालिस्तानी समर्थकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर भारत समर्थक नारे लगाए.

Powered By 

समाचार एजेंसी एएनआई पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक युवा फैन कह रहा है, ‘मुझे नहीं लगता कि इन लोगों को किसी तरह की कोई तवज्जो दी जानी चाहिए. वे 5-10 लोग हैं जो यहीं पैदा हुए और बड़े हुए हैं. वे कभी पंजाब नहीं गए और इस तरह का बेतुका एजेंडा अपने लिए कर रहे हैं. उन्हें किसी तरह की तवज्जो मत दो.’

एक और वीडियो में दो भारतीय फैंस की बात साझा की गई है. उन्होंने कहा, ‘हम इसका सपॉर्ट नहीं करते. पंजाब से हमारा एक दोस्त है वह भी इसका सपॉर्ट नहीं करता. यह सिर्फ पढ़ाई का फर्क है. आप बाहर आकर यह सब कर रहे हो तो इससे भारत का नाम भी नीचे गिरता है. अगर आपने यह कहना तो इंडिया में जाकर यह सब करें. आपने जो भी झगड़ा करना है. इधर रहकर ये लोग उधर जा नहीं रहे. वे इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह काम नहीं करेगा.’