धोनी के दस्तानों पर 'बलिदान बैज' को लेकर हुए विवाद में आया खेल मंत्री का बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान धोनी के दस्तानों पर बलिदान बैज देखा गया था।
भारत-साउथ अफ्रीका मैच में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा सेना के बलिदान बैज वाले दस्ताने पहनने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आईसीसी द्वारा दस्तानों बीसीसीआई को इस चिन्ह्र को हटाने का अनुरोध करने के बाद इस मामले में केंद्र सरकार का रुख भी सामने आया है।
पढ़ें:- आर्मी के ‘बलिदान बैज’ वाले धोनी के दस्ताने ICC को स्वीकार्य नहीं, BCCI से किया संपर्क
खेल मंत्री किरन रिजिजू का कहना है कि इस मामले में बीसीसीआई को आईसीसी की बात मानने की जगह धोनी के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाएगी और इसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेगी। धोनी की पहचान देश की पहचान है और हमारी सेना की पहचान है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। लिहाजा बीसीसीआई को धोनी के साथ खड़ा होना चाहिए। खेल मंत्री ने कहा केंद्र सरकार क्रिकेट का संचालन करने वाले खेल संघ बीसीसीआई के कार्यों में कोई दखल नहीं देगी। बीसीसीआई एक स्वतंत्र संस्था है।
पढ़ें:- ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने खेली नाबाद 187 रन की पारी, इंडिया ए जीता
रिजिजू ने कहा, “यह घटना वर्ल्ड कप के दौरान भारत साउथ अफ्रीका मैच में हुई है। ये भारत के सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। मैं बीसीसीआई से ये कहना चाहूंगा कि अपने स्तर पर वो भारतीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही आईसीसी के सामने इस मुद्दे को उठाए। अगर जरूरी हो तो बीसीसीआई को सरकार को इस बारे में जानकारी देनी चाहिए। मैं बीसीसीआई से अनुरोध करना चाहूंगा कि आईसीसी के समक्ष इस मुद्दे को ठीक तरह से उठाया जाए।”