न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के बार-बार ब्रेक लेने से परेशान हुए भारतीय गेंदबाज- संजय बांगड़

भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना योजना के तहत मेहमान टीम ने कई बार लिए ड्रिंक्स ब्रेक।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 24, 2016 4:56 PM IST
© IANS
© IANS

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड बल्लेबाज क्रीज पर टिके हुए थे। कीवीज का केवल एक ही विकेट गिरा था और कप्तान केन विलियम्सन टॉम लेथम के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे थे। भारतीय गेंदबाजों अपनी लय में नहीं दिख रहे थे। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का कहना है कि मेहमान टीम ने कई बार ड्रिंक्स ब्रेक लिए जिससे गेंदबाजों की लय नहीं बन पा रही थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने कहा “पिच ने टर्न लेना शुरू कर दिया था और गेंदबाज भी लय में आ रहे थे। उनके बार बार ब्रेक लेने से गेंदबाजों को काफी परेशानी हुई। ये शायद उनकी योजना का हिस्सा था। अगर ऐसा था तो हमें इससे बचना चाहिए था।”

आगे उन्होने कहा ” कई बार विपक्षी टीम पर हावी होने के लिए बल्लेबाज इस तरह की रणनीति अपनाते हैं। हम भी ऐसा करते हैं पर उसकी एक सीमा होती है। आखिर में यह खेल की भावना होती है जिसे जिन्दा रखना जरूरी है। अंपायर इस बात को समझते हैं और आने वाले समय में इसके लिए नियम भी बनाए जा सकते हैं।” ये भी पढ़े़ : भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट, तीसरा दिन: दूसरी पारी में भारतीय टीम का शानदार आगाज

Powered By 

पिच के बारे में उन्होंने कहा “नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना काफी मुश्किल था। दूसरे सेशन में हमने अच्छी गेंदबाजी की। स्पिनर्स और पेसर्स ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हमें बस एक विकेट की जरूरत थी। कई अपील की गई जिससे बल्ल्बाजों पर प्रेशर बढ़ रहा था। हर मेहमान टीम एक प्लान के साथ दौरे पर आती है। पहले दिन भारतीय टीम भी इसी स्थिती में थी। एक विकेट खोकर हम 150 के स्कोर पर थे, जैसे गेंद थोड़ी पुरानी हुई और बल्लेबाज थक गए हमने विकेट खो दिए। जहां से खेल पूरी तरह बदल गया। विलियम्सन भी उसी तरह खेल रहे थे जैसे पुजारा और विजय।”

बांगड़ का मानना है कि अगर कीवी टीम बार-बार ब्रेक नहीं लेती तो भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब हो जाते।