×

भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट, तीसरा दिन: दूसरी पारी में भारतीय टीम का शानदार आगाज

आज पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहले भारतीय गेंदबाजों ने किवी टीम पर धावा बोला और मेहमान टीम को 262 रनों पर समेट दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 24, 2016 2:31 PM IST

लोकेश राहुल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया © Getty Images
लोकेश राहुल ने दूसरी पारी में भी भारत को तेज शुरूआत दी © Getty Images

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को 262 रनों पर समेट कर पहली पारी में 56 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय गेंदबाजों खासकर रविन्द्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन ने तीसरे दिन वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया और पूरी टीम को 262 के स्कोर पर समेट दिया। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियमसन ने बनाए। विलियमसन ने 75 रनों का योगदान दिया। भारत ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत करते हुए 1 विकेट खोकर 52 रन बना लिये हैं। इस तरह भारतीय टीम की कुल बढ़त 108 रन हो चुकी है।

आज सुबह भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए किवी टीम के बल्लेबाजों एक- एक कर पवेलियन भेजा। दिन की पहली सफलता अश्विन ने दिलाई। उन्होंन कल के नाबाद बल्लेबाज टॉम लेथम(58) को विकेट के सामने पकड़ा। इसके बाद जडेजा ने रॉस टेलर को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज कर किवी टीम को एक और बड़ा झटका दिया। अभी किवी टीम इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि अश्विन ने विलियमसन(75) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। लंच से ठीक पहले जडेजा ने रांकी(38) को पवेलियन भेज कर भारत को पांचवी सफलता दिला दी।

लंच के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू हुआ तो मिशेल सैंटनर ने बीजे वाटलिंग के साथ संभल कर खेलना शुरू किया। लेकिन अश्विन ने सैंटनर(32) को आउट कर इस साझेदारी को पनपने नहीं दिया। इसके बाद जडेजा ने न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया। पूरी किवी टीम पहली पारी में 262 रन ही बना सकी। भारत के लिए जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 और अश्विन ने 4 विकेट झटके। गप्टिल के रूप में 1 सफलता उमेश यादव के हाथ लगी। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

TRENDING NOW

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार शुरूआत की। राहुल ने पहली पारी की तरह आक्रामक शाट खेलते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया। राहुल और विजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। लेकिन दूसरा सत्र खत्म होने से ठीक पहले राहुल(38) सोढ़ी की गेंद पर स्लिम में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे। भारतीय टीम दूसरी पारी में 1 विकेट पर 52 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 108 रन कर चुकी है। विजय 14 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।