×

KKR vs SRH: टीम की जीत से गदगद रहाणे, बांधे किसकी तारीफों के पुल

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि यह जीत टीम के लिए बहुत जरूरी थी. उन्होंने कहा कि वह इस मैच को बड़े अंतर से जीतना चाहते थे. इसके साथ ही रहाणे ने रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर की तारीफ की.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 04, 2025, 07:38 AM (IST)
Edited: Apr 04, 2025, 07:38 AM (IST)

कोलकाता: KKR vs SRH- सनराइजर्स हैदराबाद पर 80 रन से मिली जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और वह भी बड़े अंतर से.

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स को 120 रन पर आउट कर दिया.

रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘यह मैच हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण था. जीतना और बड़े अंतर से जीतना जरूरी था. हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी.’

उन्होंने कहा, ‘दो विकेट गंवाने के बाद पारी को संभालने पर बात हुई ताकि विकेट हाथ में रहने पर 11वें-12वें ओवर के बाद आने वाले बल्लेबाज तेजी से रन बना सकें. हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है. इस मैच से भी बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में सीखेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘जब रिंकू और वेंकटेश बल्लेबाजी कर रहे थे तब लक्ष्य 30 गेंद में 50-60 रन बनाना था. हम 15 ओवर तक सामान्य तरीके से खेलना चाहते थे और उसके बाद हाथ खोलने थे. हमें लगा था कि 170-180 का स्कोर अच्छा होगा लेकिन रिंकू और वेंकटेश ने आगे तक पहुंचा दिया.’

TRENDING NOW

रहाणे ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,‘हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर है. बदकिस्मती से मोईन नहीं था लेकिन सनी (सुनील नारायण) और वरुण ने अच्छी गेंदबाजी की. वैभव और हर्षित ने भी बढिया प्रदर्शन किया.’