विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया के खेमे से बड़ी खबर, केएल राहुल हुए कोरोना पॉजिटिव

केएल राहुल को कोरोना हो गया है। टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

By Bharat Malhotra Last Published on - July 21, 2022 9:14 PM IST

केएल राहुल को कोविड-19 संक्रमण हो गया है। टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए यह बड़ी खबर है। चोट के बाद राहुल नैशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस हासिल करने में जुटे थे। राहुल को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। राहुल हाल ही में जर्मनी में सर्जरी करवाकर लौटे थे।

राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। वह 29 जुलाई से होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बने थे।

Powered By 

इससे पहले केएल राहुल आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कप्तान चुना गया था लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले उनकी चोट की खबर आई थी और वह सीरीज से बाहर हो गए थे।

इसी चोट के चलते वह इंग्लैंड दौरे पर भी टीम के साथ नहीं किए। सिलेक्टर्स ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी आराम ही दिया गया। इसके बाद टी20 सीरीज में उन्हें शामिल किया गया था। हालांकि टी20 सीरीज शुरू होने में अभी एक सप्ताह से अधिक का समय बाकी है।

भारतीय टीम को 5 टी20I मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 29 जुलाई से शुरू होगी. इससे पहले टीम इंडिया शिखर धवन के नेतृत्व में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से त्रिनाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में हो रही है।