तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को किया गया रद्द
कोलकाता की अलीपुर अदालत ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए सोमवार को एक अच्छी खबर आई। पत्नी से घरेलू हिंसा के मामले में उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी गई है।
पिछले सप्ताह कोलकाता की अलीपुर अदालत ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उन्हें 15 दिन के अंदर अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था।
पढ़ें:- ऐतिहासिक जीत के बाद मोहम्मद नबी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, राशिद खान ने…
विंडीज दौरे के बाद मोहम्मद शमी इस वक्त अमेरिका में हैं। वो 12 सितंबर को भारत लौटेंगे। तबतक वो अपने वकील के साथ संपर्क में रहते हुए अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
शमी के वकील सलीम रहमान ने जानकारी दी कि सोमवार को अलीपुर कोर्ट के जिला जज राय चटोपाध्याय ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी। यह वारंट प्रक्रिया का हिस्सा था। अब इस मामले में अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी।
पढ़ें:- वेस्टइंडीज ने पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया
शमी के वकील ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “गिरफ्तारी के आदेश के पीछे ज्यादा मजबूत कारण नहीं थी क्योंकि जब आप किसी व्यक्ति के खिलाफ समन जारी करते हैं तो आप उसके खिलाफ सरेंडर नोटिस जारी नहीं करते। हमें इसपर ऊपरी अदालत से स्टे मिल गया था। आगे का प्लान ऑफ एक्शन कल पता चलेगा।”