×

ऐतिहासिक जीत के बाद मोहम्‍मद नबी ने टेस्‍ट क्रिकेट से लिया संन्‍यास, राशिद खान ने...

मोहम्‍मद नबी अभी भी वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 9, 2019 9:37 PM IST

बांग्‍लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्‍तान के गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। 34 साल के नबी अब खेल के छोटे प्रारूप में अपना ध्‍यान केंद्रित करना चाहते हैं। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कप्‍तान राशिद खान ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड नबी को समर्पित किया।

चटगांव टेस्‍ट के दौरान अफगानिस्‍तान की टीम को 224 रन से बड़ी जीत मिली। नबी को जीत के साथ टेस्‍ट क्रिकेट से विदाई मिली। अफगानिस्‍तान की टीम ने टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का दर्जा मिलने के बाद बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेला। यह टीम अपने शुरुआती तीन में से दो टेस्‍ट मैच जीत चुकी है। जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है।

11 विकेट चटका कर मैन ऑफ द मैच बने राशिद खान ने मैच के बाद कहा, “नबी का यह आखिरी टेस्‍ट मैच है। उन्‍होंने हमारी काफी मदद की है। अफगानिस्‍तान क्रिकेट के लिए योगदान देने पर मैं उन्‍हें शुक्रिया कहना चाहूंगा। साथ ही मैं अपने मैन ऑफ द मैच को भी नबी को समर्पित करना चाहूंगा।”

TRENDING NOW

अपने टेस्‍ट करियर में नबी ने तीन मैचों की पांच पारियों में आठ विकेट लिए। इसी तरह बल्‍लेबाजी के दौरान उन्‍होंने छह पारियों में 24 रन बनाए।