MI vs RCB: आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए चाहिए थे 19 रन, क्रुणाल ने थामी गेंद और...
Krunal Pandya Last Over: क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ छह रन दिए और तीन विकेट भी अपने नाम किए. बेंगलुरु की यह इस सीजन में तीसरी जीत है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. क्रीज पर मिशेल सैंटनर और नमन धीर थे. दोनों ही बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं. और ऐसे में बेंगलुरु के कप्तान ने गेंद थमाई बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या को. यह एक जोखिम भरा फैसला था. आखिरी ओवर स्पिनर को देने से पहले कोई भी कप्तान सोचता. वह भी तब जब बाएं हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर हो. लेकिन पाटीदार ने ऐसा किया. और क्रुणाल अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे. उन्होंने अपने भाई की कप्तानी वाली टीम को जीत से महरूम रखा. जानते हैं आखिरी ओवर में क्या-क्या हुआ.
ओवर की पहली गेंद- क्रुणाल पंड्या सैंटनर को- विकेट. पहली ही गेंद पर क्रुणाल ने सैंटनर को चलता कर दिया. बल्लेबाज से दूर तेज गेंद फेंकी गई थी. फुल और वाइड. सैंटनर किसी तरह गेंद के नीचे पहुंचे लेकिन यह काफी नहीं था. गेंद लॉन्ग ऑफ में गई. वहां टिम डेविड पहले से मौजूद थे. उन्होंने इस गेंद को पकड़ने में कोई गलती नहीं की.
19.2- पंड्या, दीपक चाहर को- चाहर भी अच्छे शॉट्स खेल सकते हैं. लेकिन आज पंड्या की गेंदबाजी का दिन है. और फिल सॉल्ट की कमाल की फील्डिंग का. क्रुणाल ने छोटी गेंद फेंकी. चाहर ने क्रॉस द लाइन पूरी ताकत के साथ शॉट लगाया. गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री के पार जाने को थी. लेकिन फिल सॉल्ट ने दौड़ लगाई और अपने सिर के ऊपर एक अच्छा कैच लपका. लेकिन उन्हें लगने लगा कि गेंद को वह नियंत्रित नहीं कर पाएंगे. उन्होंने गेंद को हवा में उछाला. वहां टिम डेविड पहले से मौजूद थे. उन्होंने कैच पूरा किया. दबाव में जिस तरह से यह फील्डिंग की गई वह कमाल था.
19.3– क्रुणाल अब हैटट्रिक पर थे. क्रीज पर उतरे ट्रेंट बोल्ट. क्रुणाल की गेंद वाइड. मुंबई के खाते में एक रन.
IPL Points Table | IPL ORANGE CAP | IPL PURPLE CAP
19.3- क्रुणाल की गेंद पर एक रन बना. शॉर्ट पिच गेंद थी. लेग स्टंप पर. बोल्ट लाइन में आए और गेंद को बैकवर्ड स्क्वेअर लेग पर खेल दिया.
19.4- क्रुणाल अब नमन धीर को. चार रन. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल और वाइड थी. धीर ने पूरी ताकत से बल्ला घुमाया. गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया. और शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर को छकाती हुई बाउंड्री लाइन के पार.
19.5- क्रुणाल नमन धीर को- आउट. बाउंड्री पर एक और कैच. क्रुणाल के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी. यह मैच अब बेंगलुरु के कब्जे में था. मुंबई इंडियंस अब यहां से मैच नहीं जीत सकती. लो फुल टॉस लेग स्टंप पर. धीर के पास बस एक ही तरीका था. उन्होंने पूरी ताकत से बल्ला घुमाया. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और हवा में ऊपर गई. डीप स्क्वेअर लगे पर यश यदयाल ने आसान सा कैच लपका. धीर 11 रन बनाकर आउट.
19.6- क्रुणाल- अब जसप्रीत बुमराह को. कोई रन नहीं. पांच बार की चैंपियन टीम को बेंगलुरु ने उसी के घर में 10 साल बाद हराया. बेंगलुरु की टीम ने 13 साल में पहली टीम बन गई जिसने कोलकाता को ईडन, चेन्नई को चेपॉक और मुंबई को वानखेड़े पर हराया. इससे पहले सिर्फ पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने 2012 में ऐसा किया था.
पंड्या ने मैच में 4 ओवरों में 45 रन देकर चार विकेट लिए. मैच की बात करें तो बेंगलुरु ने विराट कोहली और रजत पाटीदार की हाफ सेंचुरी की मदद से 221 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मुंबई की टीम 209 रन ही बना सकी. देखें स्कोरकार्ड