बचपन में हार्दिक को हमवतन समझ केन्या के खिलाड़ियों ने दे दिया था ऑटोग्राफ
आईपीएल 2018 में दोनों भाई मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले और अच्छा प्रदर्शन किया।
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के रेगुलर सदस्य है। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सीनियर पांड्या (क्रुणाल) की एंट्री भले ही अभी इंडियन टीम में नहीं हुई हो, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में उनका सिलेक्शन हुआ है। आईपीएल में मुंबई के लिए उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा। उन्होंने मुंबई को कई फंसे हुए मैच जिताए।
हाल ही में दोनों भाई विक्रम साठे की कॉमिक वेब सीरीज “वट द डक” का हिस्सा बने। शो के दौरान हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे के बचपन के राज खोले। क्रुणाल पांड्या की दिसंबर में प्रियंका से शादी हुई है। उनकी देवर हार्दिक से खूब बनती है। क्रुणाल ने बताया कि देवर भाभी मिलकर उन्हें खूब परेशान करते हैं। इस दौरान क्रुणाल से पूछा गया कि हार्दिक की शादी को लेकर परिवार का क्या प्लान है। इसपर उन्होंने जवाब दिया, ” जबतक ये बड़ा नहीं हो जाता, इसकी शादी नहीं की जानी चाहिए।” मस्ती के मूड में दिख रहे क्रुणाल कहना चाहते थे कि हार्दिक में काफी बचपना है। वो शादी के लायक नहीं है।
कैरेबियन खिलाड़ी हार्दिक को समझ बैठे हमवतन
क्रुणाल पांड्या ने बातचीत के दौरान बचपन का एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि साल 2003 में विश्वकप से पहले केन्या की टीम बड़ोदा प्रेक्टिस के लिए आई हुई थी। इसी दौरान हार्दिक भी वहां पहुंच गया। हार्दिक और बाकी बच्चे विदेशी खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेना चाहते थे, लेकिन खिलाड़ी किसी को भी ऑटोग्राफ देने को तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया हार्दिक एक दम काला है। कैरेबियाई खिलाड़ियों ने उन्हें हमवतन समझ कर ऑटोग्राफ दे दिया था।