×

Watch: कुलदीप ने गेंद से किया कमाल, क्रॉली को कुछ यूं जाल में फंसाया

कुलदीप यादव ने चौथे दिन दूसरे टेस्ट में जैक क्रॉली का शिकार किया. क्रॉली 73 रन बनाकर LBW आउट हुए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Feb 05, 2024, 12:16 PM (IST)
Edited: Feb 05, 2024, 01:40 PM (IST)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में चौथे दिन कुलदीप यादव ने गेंद मिलते ही कमाल कर दिया. इंग्लैंड के 4 विकेट गिरने के बावजूद एक छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली अर्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से रन बटोरने में लगे थे लेकिन रोहित शर्मा ने जैसे ही कुलदीप यादव को गेंद थमाई तो इंग्लैंड को बड़ा झटका लग गया. रूट आउट होने के बाद बेयरस्टो क्रीज पर आए और क्रॉली के साथ मिलकर 40 रनों की पार्टनरशिप तेजी से पूरी की. क्रॉली को टीम इंडिया पर खतरा बनता देख कप्तान रोहित शर्मा ने चुपचाप खड़े कुलदीप यादव को गेंद थमाई और आते ही क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

कुलदीप यादव का कमाल

कुलदीप अपना 5वां ओवर लेकर आए और ओवर की आखिरी गेंद मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ फेंकी जो पड़ने के बाद थोड़ा अंदर आई. इस पर क्रॉली फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा पैड से जा टकराई. कुलदीप ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने मना किया. कप्तान रोहित ने तुरंत रिव्‍यू लिया और कुछ देर इंतजार के बाद कुलदीप को मिल गया बड़ा विकेट. रिव्यू में साफ दिखा कि लेग स्‍टंप पर जाकर लग रही थी गेंद. क्रॉली का विकेट मिलते ही कप्तान रोहित समेत पूरी टीम बेहद ही खुश नजर आई. कुलदीप ने साबित कर दिया कि क्यों वह रोहित की टीम का तुरुप का इक्का हैं. जैक क्रॉली 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

पहली नजर में ऐसा लगा कि कुलदीप की गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही है लेकिन डीआरएस में साफ नजर आया कि गेंद ने लेग स्टंप को आधे से ज्यादा हिस्से में हिट किया. ऐसे में कई लोग अब डीआरएस तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं.

जीत के करीब टीम इंडिया

इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में 194 रन तक छह विकेट गंवा दिये हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 205 रन की जरूरत है जबकि सीरीज में बराबरी करने के लिए भारत को चार विकेट और चाहिये. भारत पहला टेस्ट 28 रन से हार गया था. पारी की 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (26) के LBW होने के बाद अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी. इस समय कप्तान बेन स्टोक्स खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे.

जीत के लिए 399 रन का पीछा कर रहे इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 67 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र में 28.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 127 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली 73 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर LBW हुए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन जबकि कुलदीप, बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिये.