×

दिल्ली में बवाल: मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने लगाए रिंकू सिंह को थप्पड़, वीडियो वायरल

Kuldeep Yadav Slapped Rinku Singh: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच समाप्त होने के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 30, 2025, 07:21 AM (IST)
Edited: Apr 30, 2025, 07:21 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप रिंकू को थप्पड़ मार रहे हैं. यह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मंगलवार 29 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले के बाद की घटना है. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लग रहा है कि कुलदीप का मूड काफी खराब है और वह बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को दो बार थप्पड़ मारते हैं. रिंकू के चेहरे पर भी नाराजगी साफ दिख रही थी.

हालांकि इस घटना के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है. लेकिन बात कुछ गंभीर ही दिख रही है. मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बात कर रहे थे तब यह घटना हुई. बात-बात में कुलदीप ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद रिंकू सिंह भी थोड़े नाराज थे और कुछ कहते हुए दिख रहे थे. कुलदीप ने एक और थप्पड़ मारने की भी कोशिश की. लेकिन रिंकू ने अपना चेहरा हटा दिया.

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह दोनों के बीच यह मजाक में हुआ है. वहीं कुछ लोग इसके लिए कुलदीप पर निशाना साध रहे हैं. रिंकू के चेहरे की नाराजगी हालांकि इस विवाद को हवा दे रही है. दोनों खिलाड़ी वैसे घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. और इनमें पुरानी पहचान है.

मैच में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच में 25 गेंद पर 36 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच में 9 विकेट पर 204 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 190 रन ही बना सकी. कुलदीप ने मैच में तीन ओवरों में 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया.

TRENDING NOW

दिल्ली की टीम को मैच में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह घरेलू मैदान पर खेले गए चार में से उसकी तीसरी हार थी. दिल्ली की टीम के कप्तान अक्षर पटेल भी अपनी टीम के इस प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे. उन्होंने माना कि गेंदबाजों ने ज्यादा रन दिए और बल्लेबाजों ने भी कुछ गलतियां कीं.