सुरेश रैना को बाहर करना एक कठोर निर्णय: लक्ष्मण

मुझे लगता है कि रैना अपने खेल को सुधारेंगे व अपनी सफलता के लिए और कोशिश करेंगे

By Cricket Country Staff Last Updated on - December 25, 2015 7:22 PM IST
वीवीएस लक्ष्मण © IANS
वीवीएस लक्ष्मण © IANS

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के नजर में सुरेश रैना का चयन नहीं होने के निर्णय को कठोर बताया। लक्ष्मण ने कहा कि मुझे लगता है कि रैना अपने खेल को और सुधारेंगे व अपनी सफलता के लिए और कोशिश करेंगे। आपको बता दें भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अभी हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे में खराब प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम में जगह नही मिली। लक्ष्मण ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में केवल 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है उनका मानना है कि टीम इंडिया में एक बल्लेबाज की कमी है जिसे सुरेश रैना पूरा कर सकते है। ये भी पढ़ें: विकेटकीपर परेरा पर मंडरा रहा प्रतिबन्ध का खतरा

भारत के खिलाफ रैना ने विश्व कप में में अच्छा प्रदर्शन किया है। रैना ने टीम को कई बार जीत दिलवाई है। टीम में उन्हें ना चुनना एक कठोर निर्णय है। टीम इंडिया को एक बल्लेबाज की कमी खल सकती है। ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने शेयर किया 2015 में भारतीय टीम के 5 यादगार लम्हों का वीडियो
आगे लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरुरी है उन्होंने गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा कि वे ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ शॉर्ट गेंद फेंकने से बचें। उन्होंने विश्व कप 2015 का उदारहण देते हुए बोला शॉर्ट गेंद फेंकने के वजह से ही ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों ने 328 रन की पारी खेली थी और भारत ये मैच हार कर बाहर हो गया था इसलिए भारतीय गेंदबाजों को इस घटना से सबक लेना चाहिए।
लक्ष्मण ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम में चयन ना होने से रैना के अन्दर अच्छे प्रदर्शन की भूख बढ़ेगी।

Powered By