×

विकेटकीपर परेरा पर मंडरा रहा प्रतिबन्ध का खतरा

परेरा श्रीलंका के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जो डोप टेस्ट में विफल रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 25, 2015 6:23 PM IST

कुसल परेरा © Getty Images
कुशल परेरा © Getty Images

श्रीलंका के 25 वर्षीय विकेटकीपर कुशल परेरा का नमूना प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर चार साल के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। खेल मंत्री दयासिरी जयशेखर ने कहा, ‘‘आईसीसी ने हमें सूचित किया है कि उसे चार साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपील करने की उम्मीद है.’’परेरा के यूरीन का नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था जिसके बाद कतर में इसका परीक्षण किया गया। श्रीलंकाई बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई बार महत्वपूर्ण पारियां खेली है। इस घटना के बाद परेरा को श्रीलंका के मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था। ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर मलिंगा

श्रीलंका ने टेस्ट श्रृंखला 0-2 से गंवाई। परेरा श्रीलंका के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जो डोप टेस्ट में विफल रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले  विश्व कप 2011 के दौरान बायें हाथ के बल्लेबाज उपल थरंगा को प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था।  श्रीलंकाई विकेटकीपर व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 टेस्ट मैच व 51 एकदिवसीय मैच खेला है इसके साथ ही साथ इन्होंने 22 टी-20 मैच भी खेले है। ये भी पढ़ें: सीरीज जितने के मकसद से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

TRENDING NOW

परेरा ने अपने टेस्ट मैच करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ खेला और अपना पहला एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इन्होंने श्रीलंका के लिए अंडर-19 भी खेली है इसके साथ ही साथ ये  आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के टीम से भी खेलते है।