भारत ने फाइनल मैच में कीवी टीम को 190 रनों से हराया, पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीती
अमित मिश्रा ने मैच में पांच विकेट अपने नाम किए

अंतिम एकादश- भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, एमएस धोनी, केदार जाधव, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल. उमेश यादव।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, रॉस टेलर, जेन्स नीशम, केन विलियमसन, बीजे वॉटलिंग, कोरी एंडरसन, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट
नमस्ते आपका स्वागत है भारत बनाम न्यूजीलैंड कि बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे में, जहां दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेंगी। भारत को इस सीरीज में जीत हासिल करने के लिए शीर्ष क्रम का बड़ी पारी खेलना जरूरी है। जिसका मतलब है कि रोहित शर्मा पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी। रहाणें और कोहली को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वहीं न्यूजीलैंड टीम भी सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। कप्तान केन विलियमसन के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है। इस सीरीज को जीतने के बाद विलियमसन अकेले ऐसे कप्तान बनेंगे जो भारत में कोई वनडे सीरीज जीतेंगे। वहीं धोनी के लिए यह अपनी कप्तानी पर उठ रहे सवालों को बंद करने का एक मौका है।भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवें वनडे का फुल स्कोरबोर्ड पढ़ें यहां
भारतीय टीम एक बार फिर से पांचवें वनडे में अक्खड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी जिसने इस दौरे में कोई खास बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के हाथों से करीबी मैचों में जीत छीनी है। अगर टीम इंडिया पांचवां मैच जीतने में कामयाब नहीं होती तो टीम इंडिया लगातार अपने घरेलू मैदान पर दो सीरीज न जीतने वाली टीमों की कतार में शामिल हो जाएगी। जाहिर है कि टीम इंडिया इस कतार में अपने आपको शामिल तो कतई नहीं करना चाहेगी। इस मैच के लिए एक और खतरा है वो है साइक्लोन क्यांट तूफान का जो मैच का मजा किरकिरा करने के साथ बिना उतरे ही टीम इंडिया की जीत में खलल डाल सकता है। गौरतलब है कि सीरीज में 2-2 मैच जितने के साथ दोनों टीमें बराबरी पर हैं और जो भी टीम विशाखापत्तनम में मैच जीतेगी वह सीरीज ले जाएगी। आखिरी वनडे में भारत को हरा इतिहास रचने को तैयार न्यूजीलैंड टीम, जानने के लिए क्लिक करें
इस बड़े ‘इंडिया क्रिकेट सीजन’ में मेहमान टीम से सभी मैचों के जीतने को लेकर उम्मीद की जा रही थी लेकिन उनका बल्ले से खराब शो जारी है और हार भी जारी है। ऐसे में जरूरी है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे के पहले टीम इंडिया अपने प्लान ए को आगे लाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में जीत दर्ज करते हुए विश्वास के साथ बढ़े और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जाए।
जहां तक न्यूजीलैंड की बात करें तो वे इस बात से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि टीम इंडिया में विराट कोहली और एमएस धोनी ही उनकी टीम के लिए सबसे खतरनाक हैं। यही कारण है कि वह इस मजबूत कड़ी को लेकर हर दूसरे मैच में दूसरी रणनीति अख्तियार कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि दो मैच जिनमें टीम इंडिया को हार मिली उन दोनों में कोहली और धोनी फेल हुए थे। जाहिर है कि टीम इंडिया को धोनी और कोहली की आड़ से निकलने की जरूरत है तब ही बात बन पाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के मध्यक्रम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है। केदार जाधव और मनीष पांडे दोनों ने अब तक सीरीज में फीका प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि टीम इंडिया लगातार हार रही है। जाहिर है कि अगर ये दोनों खिलाड़ियों को फाइनल में दम दिखाना होगा वरना टीम इंडिया की दुर्गति फिर से होगी।