LSG vs SRH: सनराइजर्स न कर दे लखनऊ की उम्मीदों पर प्रहार, कैसी रहेगी मुकाबले की पिच

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अभी प्लेऑफ की धुंधली सी उम्मीद बाकी है. और टीम इसके लिए पूरी ताकत लगाने को तैयार है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 19, 2025 4:28 PM IST

IPL 2025 का लीग स्टेज धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर बढ़ रहा है. और आज सोमवार 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. सनराइजर्स तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. और दूसरी के लिए उम्मीद की एक बहुत हल्की सी किरण अभी बाकी है.

लखनऊ के लिए उम्मीद कम है. लेकिन थोड़ी सी धुंधली उम्मीद जरूर है. उसे अपने लगातार तीन मैच जीतने होंगे. और साथ ही दूसरे नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. लखनऊ की टीम अपने पिछले पांच में से चार मैच हार चुकी है. और उसके लिए राह मुश्किल है. सनराइजर्स की टीम जीत हासिल कर अंतिम स्थान पर रहने से बचना चाहेगी. और वह लखनऊ का कहानी बिगाड़ सकती है.

Powered By 

लखनऊ के सामने कई तरह की परेशानियां हैं. मिडल-ऑर्डर रंग में नहीं है. और ऋषभ पंत का फॉर्म भी अच्छा नहीं है. वहीं डेविड मिलर जो गुजरात टाइटंस के लिए कमाल के फिनिशर रहे थे, लखनऊ में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. और अब सारी जिम्मेदारी अब्दुल समद और आयुष बडोनी पर आ गई है कि वह मैच फिनिश करें.

टीम की गेंदबाजी भी संघर्ष कर रही है. पावरप्ले में उसका इकॉनमी सबसे खराब है. शार्दुल ठाकुर की लय नहीं है. और चोट से लौटने के बाद से आकाश दीप संघर्ष कर रहे हैं. मयंक यादव, जो कभी टीम का एक्स-फैक्टर थे, सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए.

कैसी रहेगी पिच
उत्तर भारत में गर्मी अपने शबाब पर है. तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर है. स्पिनर्स इस मैदान पर अहम भूमिका निभा सकते हैं. पिछले दो मैचों में ऐसा हुआ भी है. इससे पहले इस पिच पर मैच 22 अप्रैल को हुआ था. और अब 19 मई को हो रहा है. यानी क्यूरेटर को करीब एक महीने का वक्त मिला है पिच को तैयार करने में.