टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली हार से बहुत कुछ सीखा: महमदुल्लाह

2016 में हुए टी20 विश्व कप में बांग्लादेश भारत के खिलाफ मैच में 1 रन से हार गई थी।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - July 29, 2017 4:06 PM IST
महमदुल्लाह © Getty Images
महमदुल्लाह © Getty Images

पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया वो लीग मैच दोनों टीमों के प्रशंसकों को अच्छे से याद होगा। जहां बांग्लादेशी खिलाड़ियों की जल्दबाजी ने उनके हाथ से जीत हुआ मैच छीन लिया था और एक बार फिर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का धैर्य भारत को जीत की ओर ले गया। हालांकि उस मैच से लेकर अब तक बांग्लादेशी टीम में काफी बदल चुकी है, वहीं सबसे ज्यादा बदलाव आया है बांग्लादेश के उभरते खिलाड़ी महमदुल्लाह में। महमदुल्लाह ने क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि भारत के खिलाफ मिली उस हार से उन्होंने बहुत कुछ सीखा।

महमदुल्लाह उस मैच के आखिरी ओवर में मुशफिकुर रहीम के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। रहीम के आउट होने के बाद महमदुल्ला भी ओवर की पांचवीं गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “शायद उस मैच के बाद आने वाले मैचों के लिए एक मानसिकता बनी। मुझे लगता है कि बिना हारे आप कुछ सीख नहीं सकते और मैने उस हार से एक सबक सीखा, ‘जब तक मैच खत्म नहीं होता, तब तक खेल खत्म नहीं होता’ आप जीत से कुछ कदम दूर रहने के लिए खुद को संतोष नहीं दिला सकते क्योंकि कोई पीछे से आकर आपसे जीत छीन लेगा। इसके बाद आपकी और टीम की सारी मेहनत बेकार हो जाएगी।” [ये भी पढ़ें: फिर विज्ञापन विवाद में फंसे महेंद्र सिंह धोनी]

Powered By 

उन्होंने बताया कि वो हार मानसिक तौर पर काफी परेशान करने वाली थी। महमदुल्लाह ने कहा, “ये हमारा दुर्भाग्य ही था कि हम इतने मूर्खतापूर्ण तरीके से हारे लेकिन उस मैच में मुझे बहुत कुछ सीखने के लिए मिला जो भविष्य में मेरे काम आया।”