×

MCA ने चुनावों के लिए न्यायमित्र से सलाह मांगी

बीसीसीआई के चुनाव 23 अक्टूबर को होंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Sep 25, 2019, 09:33 AM (IST)
Edited: Sep 25, 2019, 09:33 AM (IST)

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने चुनाव करवाने के लिए न्यायमित्र से सलाह मांगी है।

पढ़ें: CoA ने संघों के चुनाव करवाने की तारीख को 4 अक्टूबर तक बढ़ाया

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को बीसीसीआई की राज्य इकाईयों की चुनाव कराने की समय-सीमा चार अक्टूबर तक बढ़ा दी। बीसीसीआई के चुनाव 23 अक्टूबर को होंगे।

एमसीए ने न्यायमित्र पीएस नरसिम्हा को ईमेल भेजकर लिखा है, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि माननीय उच्च न्यायालय का आदेश कल तक आने की संभावना है। इसके बाद ही हम चैरिटी कमिश्नर के पास संशोधित संविधान पंजीकृत करा पाएंगे।’

पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में 11 रन से हराया

TRENDING NOW

एमसीए की वेबसाइट पर दिये गए इस ईमेल में लिखा गया है, ‘हम अपनी मुश्किलों के समाधान और संशोधित संविधान के तहत चुनाव कराने के मसले पर मशविरा करने के लिए आपके साथ बैठक करना चाहते हैं।’