×

बुमराह के सामने क्यों खामोश हैं बेन स्टोक्स, माइकल आर्थटन ने बताई असली वजह

Michael atherton on ben stokes: अर्थटन ने कहा, स्टोक्स गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहा है और जब बुमराह ने उसे आउट किया तो ऐसा लगता है कि गेंद नीची रही है, लेकिन इसने गति के मामले में भी उसे पछाड़ दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 07, 2024, 09:48 AM (IST)
Edited: Feb 07, 2024, 09:49 AM (IST)

विशाखापत्तनम. भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के सामने स्ट्रगल करते दिखे. बेन स्टोक्स तेज गेंदबाज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हैं, मगर बुमराह के सामने उनका बल्ला खामोश नजर आया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन का मानना है कि मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गति को समझने में परेशानी हो रही है.

‘गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं स्टोक्स’

स्टोक्स को अब तक दो टेस्ट मैच की चार पारियों में दो बार बुमराह ने बोल्ड किया है. स्काई क्रिकेट ने आथर्टन के हवाले से कहा, उनकी (बुमराह) गेंद की गति को समझना कठिन है और मैंने स्टोक्स के साथ ऐसा देखा है जबकि स्टोक्स तेज गेंदबाजी का उत्कृष्ट खिलाड़ी है, उन्होंने बुमराह को लेकर जल्दबाजी की है. उन्होंने कहा,वह गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहा है और जब उसने (बुमराह) उसे आउट किया तो ऐसा लगता है कि गेंद नीची रही है, लेकिन इसने गति के मामले में भी उसे पछाड़ दिया.

बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी से दहशत में इंग्लिश टीम, कोच मैकुलम ने दिया बड़ा बयान

TRENDING NOW

पहले दो टेस्ट में 15 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट चटकाए और उनकी गेंदबाजी का मुख्य आकर्षण ओली पोप को उनका यॉर्कर था, आथर्टन ने स्वीकार किया कि बल्लेबाज इस पर शायद ही कुछ कर सकता था. उन्होंने कहा, यह शानदार (यॉर्कर) था, है ना? मुझे समझ नहीं आता कि पोप इसमें क्या कर सकता था. भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.