×

माइक हेसन बोले- विराट वर्ल्‍ड क्रिकेट की तर्ज पर IPL में भी हो सकते हैं सफल

आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अबतक खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Sep 19, 2019, 05:25 PM (IST)
Edited: Sep 19, 2019, 05:26 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के निदेशक नियुक्त किए गए माइक हेसन ने कहा है की टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 लीग में भी उतने ही सफल हो सकते हैं जितने विश्व क्रिकेट में हैं।

कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 72 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई।

पढ़ें:- मैं हमेशा टीम की जरूरतों के बारे में सोचता हूं : कोहली

एक कप्तान के तौर पर भी कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सफल रहे हैं लेकिन बेंगलोर के साथ उनकी कप्तानी इतनी चली नहीं है।

हेसन ने कहा, “वह विश्व क्रिकेट में जितने सफल हैं उतने ही आईपीएल में हो सकते हैं। बीती रात हमने इस बात का एक और बेहतरीन उदाहरण देखा कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं। वह बेहतरीन कप्तान भी हैं जो टीम का नेतृत्व अच्छे से करते हैं और टीम को जुनून और सही भावना के साथ आगे लेकर जाते हैं।”

वहीं, बेंगलोर के मुख्य कोच नियुक्त किए गए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच ने भी कोहली की सराहना की है। कैटिच ने कहा कि कोहली का रिकाॅर्ड उनकी पूरी कहानी कहता है।

कैटिच ने कहा, “कोहली का रिकाॅर्ड उनके बारे में बताता है। न सिर्फ एक खिलाड़ी बल्कि भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर भी उन्होंने जो हासिल किया है उसके कारण मैं उनका सम्मान करता हूं।”

पढ़ें:- Vijay Hazare Trophy: उत्‍तर प्रदेश की टीम का ऐलान, समर्थ सिंह करेंगे कप्‍तानी

उन्होंने कहा, “मुझे उनके बारे में जो बात पसंद है वो यह है कि कोहली बेहद प्रतिस्पर्धी हैं क्योंकि मुझे एक खिलाड़ी के अंदर यही खूबी भाती है।”

उन्होंने कहा, “मैंने कोहली को पर्थ टेस्ट में बीते साल शतक बनाते हुए देखा था। वह वाका कि पुरानी विकेट की तरह थी। मैंने अभी तक टेस्ट में जितने भी शतक देखे हैं उनमें से वो सबसे अच्छा शतक था।”

पढ़ें:- मोहम्मद अजहरूद्दीन ने HCA अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा

TRENDING NOW

कोहली, हेसन और कैटिच की कोशिश होगी कि वह इस बार बेंगलोर का खिताबी सूखा खत्म करें और उसे पहला आईपीएल खिताब दिलाएं।