×

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने HCA अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा

उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेट प्रशासक पी आर मानसिंह के बेटे विक्रम मानसिंह ने भी नामांकन भरा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 19, 2019 3:35 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है जो अपने चुनाव 27 सितंबर को कराएगा।

पढ़ें: प्रैक्टिस मैच: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेफाली पर होगी निगाहें

दो साल पहले अजहरूद्दीन का नामांकन निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस आधार पर रद्द कर दिया था कि वह बीसीसीआई द्वारा मैच फिक्सिंग में अपनी कथित संलिप्तता के लिए लगाए प्रतिबंध को हटाने का सबूत पेश नहीं कर पाए थे। उन्होंने बुधवार को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

अजहरूद्दीन ने कहा, ‘मैं हर किसी से सलाह लेकर क्रिकेट को बढ़ावा देने पर काम करना चाहता हूं। मैं क्रिकेट के विकास के लिए जिलों में भी कुछ करना चाहता हूं।’

पढ़ें: ऐसा नहीं है कि भारत जैसी मजबूत टीम को हराया नहीं जा सकता : टेंबा बावुमा

उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेट प्रशासक पी आर मानसिंह के बेटे विक्रम मानसिंह ने भी नामांकन भरा है।

TRENDING NOW

अजमल असद (सचिव पद), पी श्रीनिवास (संयुक्त सचिव), जी श्रीनिवास (कोषाध्यक्ष) और पी अनुराधा (परिषद सदस्य) ने भी नामांकन भरे हैं। सूत्रों ने कहा कि नामांकन वापस लेने की तारीख 23 सितंबर है जिसके बाद चुनाव के पैनल की घोषणा की जाएगी।