×

ऐसा नहीं है कि भारत जैसी मजबूत टीम को हराया नहीं जा सकता : टेंबा बावुमा

बोले-टीम ने शुरुआती 10 से 12 ओवर तक अच्छा प्रदर्शन किया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 19, 2019 2:13 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट विशेषज्ञ टेंबा बावुमा को लगता है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी लेकिन दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत ने उन्हें बुरी तरह नहीं हराया जिसने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

पढ़ें: तो डेथ ओवर्स में ऐसे सफल होते हैं पेसर दीपक चाहर

बावुमा ने छोटे प्रारूप में पदार्पण के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। भारत से मिली सात विकेट की हार के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने पहले 10-12 ओवर अच्छी तरह खेले। मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरुआत के बाद इसे जारी नहीं रख सके और 12सें 15वें ओवर में मैच गंवा बैठे।’

छत्तीस टेस्ट खेल चुके बावुमा अर्धशतक से केवल एक रन से चूक गए। उन्होंने कहा, ‘जब डेविड 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए तो हम मजबूत स्थिति में थे। 10 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि 180 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता है। मैं वो लय हासिल नहीं कर पाया और अन्य भी। लेकिन फिर भी मुझे नहीं लगता कि हमें पस्त किया गया।’

पढ़ें: मैं हमेशा टीम की जरूरतों के बारे में सोचता हूं : कोहली

केपटाउन के 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे कोई हरा नहीं सकता और दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को बेंगलुरू में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

TRENDING NOW

बावुमा ने कहा, ‘वे ताकतवर हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें हराया नहीं जा सकता। हमने सिर्फ बल्लेबाजी में खुद को निराश किया और भारत जैसी बेहतरीन टीम के सामने हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’