×

दक्षिण अफ्रीका की हाइवेल्‍ड लायंस टीम की कप्‍तानी करेंगे टेंबा बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभावान बल्‍लेबाज बावुमा स्‍टीफन कुक की जगह लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 21, 2018 2:37 PM IST

टेस्‍ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स की जगह पर नजर गड़ाए दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज टेंबा बावुमा को घरेलू टीम हाइवेल्‍ड लॉयंस का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है। बावुमा 2018/19 सीजन में सभी फॉर्मेट में इस टीम की कप्‍तानी संभालेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ed-joyce-to-break-retirement-and-play-for-sussex-in-exhibition-t20-match-721515″][/link-to-post]

उप कप्‍तान का जिम्‍मा रासी वान डर डुसेन के कंधों पर होगा। इंडिपेंडेंट ऑनलाइन के मुताबिक फ्रेंचाइजी के चीफ एक्‍जुक्टिव ग्रेग फ्रेडरिक्‍स ने कहा, ‘ यह अच्‍छा निर्णय है। हम टीम में कई बदलाव करेंगे जिसकी घोषणा जल्‍द की जाएगी। टेंबा और रासी में कप्‍तानी करने की कला है। उम्‍मीद है कि इन दोनों की देखरेख में टीम अच्‍छी तैयारी करेगी।’

बावुमा ने इस सीजन में ही लायंस का रूख किया है। उन्‍हें स्‍टीफन कुक की जगह कप्‍तानी सौंपी गई है जिन्‍होंने हाल में अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। बकौल बावुमा, ‘ मैं हमेशा से इसे पाना चाहता था। मैं बोर्ड का शुक्रगुजार हूं जिन्‍होंने मुझे इस लायक समझा।’

टेस्‍ट टीम में डिविलियर्स की जगह भरने को हैं तैयार

TRENDING NOW

बावुमा टेस्‍ट में ज्‍यादातर समय छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करते रहे हैं। लेकिन अब उनकी नजर डिविलियर्स की जगह को भरने की है ताकि वह अपने खेल में सुधार कर सकें और टीम की सफलता में योगदान दे सकें। उन्‍होंने हाल में कहा था, ‘मैं बेशक मौके का फायदा उठाउंगा क्योंकि टीम में जो आएगा उसके लिए नंबर-4 का स्थान खाली पड़ा है। मैं उस जगह को भरने के लिए तैयार हूं।’बावुमा ने उम्मीद जताई कि चयनकर्ता उन पर नजर रखे होंगे और नंबर-4 पर उन्हें मौका देंगे।