मिताली राज होंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान
अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज 26 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रलियाई दौरे पर टीम की कमान संभालेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रलिया में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। टीम की हरफनमौला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को टीम की उप-कप्तान बनाया गया है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 26 जनवरी को एडिलेड में होने वाले टी-20 मैच से करेगी। दूसरा टी-20 मैच 29 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 31 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।दौरे का पहला एकदिवसीय मैच दो फरवरी को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मैच होबार्ट के ब्लंडस्टोन अरेना में पांच और सात फरवरी को खेला जाएगा। ये भी पढ़ें: भारत ने टी20 वार्म अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया
आपको बता दें हैदराबाद की मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया। यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए। मिताली जब प्रथम बार अंतराराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शामिल हुईं तो बिना कोई रन बनाए डक (जीरो) पर आउट हो गई। लेकिन उसने अपने कैरियर में अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़कर दिखाया और अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया। यह इतिहास उसने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए 2002 में बनाया। यह महिला क्रिकेट का सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है। ये भी पढ़ें: अपने बैटिंग को लेकर कुछ नया करना चाहते हैं: रोहित शर्मा
टीम इस प्रकार है –
एकदिवसीय टीम – मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी (उप-कप्तान), स्मृति मानधाना, एम.डी. थिरुशकामिनी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्थी, शिखा पांडे, निरंजना नागाराजन, सुषमा वर्मा, कल्पना आर, एकता विष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम राउत, पूनम यादव, स्नेहा राना
टी-20 – मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी (उप-कप्तान), स्मृति मानधाना, एम.डी. थिरुशकामिनी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्थी, शिखा पांडे, निरंजना नागाराजन, सुषमा वर्मा, एकता विष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, व्ही.आर वानिथा, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा।