×

भारत ने टी20 वार्म अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया

विराट कोहली और शिखर धवन ने लगाए आतिशी अर्धशतक

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 09, 2016, 10:28 AM (IST)
Edited: Jan 09, 2016, 10:36 AM (IST)

भारतीय टीम © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

पर्थ। शुक्रवार को भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 वॉर्म-अप मैच में भारत ने शिखर धवनविराट कोहली की आक्रामक पारियों की बदौलत मैच 74 रनों से जीत लिया। इससे पहले पर्थ के मैदान पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच के तीसरे ओवर में ही रोहित शर्मा 6(12) रन आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शिखर के साथ संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को पहले 7 ओवरों में 44/1 तक पहुंचाया। पढ़ें  मैच की फुल रिपोर्ट: भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टी20 वॉर्म-अप  मैच

इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी करना शुरू की और 11 ओवरों में टीम का स्कोर 84/1 पहुंचा दिया। इसके कुछ ही देर बाद धवन ने पारी के 12वें ओवर में 31 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। अभी तक विराट कोहली जो आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने अपने तेवर बदले और पारी के 15वें ओवर में 24 रन बटोरे। कोहली ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। भारत के तीसरे विकेट के रूप में कोहली आउट हुए। कोहली ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 74 रन बनाए। इसके अगले ओवर में धवन भी आउट होकर चलते बने। धवन ने 46 गेंदों में 74 रन बनाए। अंतिम ओवरों में कप्तान धोनी ने 14 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को कुल 20 ओवरों में 192/4 के स्कोर तक पहुंचाया।

भारत के द्वारा दिए गए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर में भारत के उदीयमान गेंदबाज बरिंदर स्रान ने पहला झटका दिया। इससे पहले कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया संभल पाती स्रान ने अपने अगले ही ओवर में एक और झटका दे दिया। स्रान ने बाद मोर्चा रविंद्र जडेजा ने संभाला और अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को उलझाते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 73 रनों पर 4 विकेट गिरा दिए।

TRENDING NOW

जडेजा के बाद अब बारी थी अक्षर पटेल की और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दो विकेट झटके और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की रही सही कमर तोड़ दी। अंततः वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवरों में 118/6 का स्कोर ही बना सकी और भारत के हाथों 74 रनों से मैच हार गई। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस बिर्ट ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से बरेंदर स्रान, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।