बीवी को क्रिकेट का ज्ञान दे रहे थे स्टार्क, मिला ऐसा जवाब कि बोलती बंद हो गई

मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की गेंदबाजी पर भले ही बडे़-बड़े बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं. उनकी यॉर्कर का जवाब बहुत लोगों के पास होता है. लेकिन यह स्टार गेंदबाज अपनी पत्नी एलिसा हीली (Alyssa Healy) के सामने निरुत्तर हो गया. दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला वनडे इंटरनैशनल मैच के दौरान चर्चा हुई…

By Bharat Malhotra Last Updated on - February 8, 2024 11:35 AM IST

मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की गेंदबाजी पर भले ही बडे़-बड़े बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं. उनकी यॉर्कर का जवाब बहुत लोगों के पास होता है. लेकिन यह स्टार गेंदबाज अपनी पत्नी एलिसा हीली (Alyssa Healy) के सामने निरुत्तर हो गया. दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला वनडे इंटरनैशनल मैच के दौरान चर्चा हुई जिसमें हीली ने स्टार्क के सवालों के ऐसे जवाब दिया कि इस पेसर को कुछ नहीं सूझा.

सात फरवरी 2024 को हुए इस मैच में मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) कॉमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने पारी के ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलीसा हीली (Alyssa Healy) से उनकी टीम की गेंदबाज कीमी गार्थ और मेगन श्ट की गेंदबाजी के बारे में सवाल पूछे.

Powered By 

Mitchell Starc का सवाल Alyssa Healy का जवाब

स्टार्क ने पूछा, ‘मैंने ओपनिंग बोलर्स की लेंथ को देखा. मेगन और किमी गार्थ को. क्या आपको लगता है कि इन दोनों को थोड़ा फुल गेंदबाजी करनी चाहिए थी ताकि उन्हें विकेट से मदद मिल सके. आपने गार्थ के लिए कैचिंग फील्डर लगा रखे थे… उन्होंने थोड़ा पिछली लेंथ पर गेंदबाजी की और बहुत ही अनुशासित लाइन और लेंथ पर फेंकी. लेकिन अगर वह थोड़ा सा आगे गेंदबाजी फेंकतीं तो बल्ले का किनारा लग सकता था.’

इस पर हीली ने अपनी टीम की साथी खिलाड़ियों का साथ दिया और अपने पति के सवालों का करारा जवाब दिया. उनकी बात सुनकर साथी कॉमेंटेटर्स को भी हंसी आ गई.

ज्यादा आलोचक न बनें तो…

हीली ने कहा, ‘आपकी बातों से लग रहा है कि आप हम बहुत ज्यादा आलोचक हो रहे हैं. हां, शायद. फिर किमी गार्थ थोड़ा सा फुलर लेंथ पर गेंदबाजी कर सकती थीं. लेकिन यह उनकी नैचरल लेंथ है और वह गेंद को उस एरिया में हिट करना चाहती हैं और टम में यही उनकी भूमिका भी है. आपको गेंद को मूव करना होता है और साथ ही एक छोर पर रन रोककर भी रखने चाहिए. तो हां, अगर हम बहुत ज्यादा आलोचक बनें, तो ठीक है.’

हीली और स्टार्क क्रिकेट की दुनिया के पावर कपल हैं. मैग लेनिंग के रिटायरमेंट के बाद हीली को ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है. वहीं स्टार्क की गिनती मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है.

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया. यह महिला वनडे इंटरनैशल में उसकी ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत है. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 229 का स्कोर बनाया. वहीं इसके जवाब में हीली की टीम 149 पर ऑल आउट हो गई और उसे 80 रन से हार का सामना करना पड़ा.