ब्रिटिश नागरिकता प्राप्‍त करना चाहते हैं मोहम्‍मद आमिर: सूत्र

27 साल के मोहममद आमिर ने हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है।

By Press Trust of India Last Updated on - July 28, 2019 1:16 PM IST

हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के बांये हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने और ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहे हैं। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी।

पढ़ें:- GT20: मनप्रीत गोनी की धमाकेदार पारी से युवराज सिंह की टीम ने दर्ज की पहली जीत

Powered By 

आमिर ने सितंबर 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी और वह जीवनसाथी (स्पाउज) वीजा के योग्य हैं जो उन्हें 30 महीने के लिए इंग्लैंड में रहने की अनुमति देता है। इनकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने और भविष्य में स्थायी रूप से इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहा है।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘जीवनसाथी के वीजा के साथ वह बिना किसी परेशानी के काम कर सकते हैं और ब्रिटेन के स्थायी निवासी के रूप में वहां मिलने वाले फायदों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसी वजह से वह इंग्लैंड में एक घर खरीदने की भी योजना बना रहे हैं।’’

पढ़ें:- ‘रहाणे, रायडू को विश्व कप टीम से बाहर रखना गलत था’

27 वर्षीय आमिर में अभी काफी क्रिकेट बचा है, उसने शुक्रवार को खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। उनके प्रशंसकों के लिये ब्रिटेन में बसने की योजना की खबर काफी हैरानी भरी है।

सूत्र ने कहा, ‘‘वह नियमित रूप से इंग्लैंड जाते हैं और पिछले साल से कांउटी क्रिकेट भी खेलता है, इसलिएअब उसके लिये कोई परेशानी की बात नहीं है।’’