×

GT20: मनप्रीत गोनी की धमाकेदार पारी से युवराज सिंह की टीम ने दर्ज की पहली जीत

युवराज सिंह की टोरोंटो नेशनल्स टीम ने फाफ डु प्लेसिस की एडमोंटन रॉयल्स टीम को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 28, 2019 10:23 AM IST

ऑलराउंडर मनप्रीत गोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से युवराज सिंह की टीम टोरोंटो नेशनल्स ने एडमोंटन रॉयल्स को 2 विकेट से हराकर ग्लोबल टी20 कनाडा के दूसरे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच को 20 से घटाकर 19-19 ओवर का कर दिया गया था।

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। रॉयल्स की ओर से बेन कटिंग ने 24 गेंदो पर 43 रनों की पारी खेली। ऑलराउंडर कटिंग के अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान ने 36 और कप्तान डु प्लेसिस ने 28 रन बनाए। टोरोंटो को क्रिस ग्रीन ने 4 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टोरोंटो टीम की शुरुआत खराब रही। मात्र 29 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान युवराज ने हैनरिक क्लासें के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाई।

पहला अनाधिकृत टेस्ट: नदीम की शानदार गेंदबाजी, साहा-दुबे के शतकों के दम पर भारत ए की जीत

दसवें ओवर में युवराज को 35 रन के स्कोर पर कैच आउट कर कटिंग ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई। कप्तान के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड भी केवल 2 रन बनाकर अगले ओवर में शादाब खान का शिकार बने।

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासें ने 39 गेंदो पर 45 रन की पारी खेलकर टोरोंटो को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन 14वें ओवर में जेम्स नीशम की गेंद पर क्लासें के आउट होने के बाद टोरोंटो टीम एक बार फिर मुश्किल में आ गई।

ब्लाइंड क्रिकेट: आखिरी टी20 में जीत हासिल कर भारत ने जमैका को किया क्लीन स्वीप

124 रन पर छह विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए गोने ने आते ही चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने केवल 12 गेंदो पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 33 रन जड़े। इस दौरान गोनी ने नीशम के 16वें ओवर में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से कुल 21 रन बनाए।

TRENDING NOW

हालांकि गोनी 17वें ओवर में शादाब के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए लेकिन उन्होंने टोंरोटों की जीत लगभग निश्चित कर दी थी। मार्क मोंटफोर्ट और सलमान नजर ने मिलकर बचे रन बनाए और टोरोंटो को सीजन की पहली जीत दिलाई।