रोहित ने चार साल में जो हासिल किया है... कैफ ने हिटमैन की तारीफों के पुलिंदे बांध दिए

मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा की बतौर कप्तान हासिल की गईं उपलब्धियों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में चार साल में ही रोहित ने काफी कुछ हासिल किया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 9, 2025 3:36 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ की है. रोहित ने अपनी कप्तानी में जो हासिल किया है उससे कैफ बहुत प्रभावित हैं. खास तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित का रिकॉर्ड बहुत कमाल का है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर उसका सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार चौथे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. कैफ ने कहा है कि उनकी विरासत पर इस मैच के नतीजे का कोई असर नहीं पड़ेगा.

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईसीसी के चारों टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. यह उपलब्धि बनाने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान हैं. इससे पहले भारत ने रोहित की कप्तानी में भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 के टी20 वर्ल्ड कप और 2021-23 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी.

Powered By 

कैफ ने एक्स पर लिखा, ‘रोहित ने सिर्फ चार साल भारत की कप्तानी की है. और आप उनकी उपलब्धियां देखें. वह टीम को आईसीसी के सभी इवेंट्स के फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान हैं. आज जो भी हो, इससे उनकी कप्तानी की विरासत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एक सच्चे लीडर और महान.’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की बात करें तो रोहित एक बार फिर टॉस हार गए. रोहित लगातार 12वें वनडे में टॉस हारे हैं. वहीं भारतीय टीम 15 बार लगातार टॉस हार चुकी है.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती