मोहम्‍मद शहजाद को स्‍पॉट फिक्सिंग के लिए सट्टेबाजों ने किया संपर्क

एशिया कप 2018 के दौरान सट्टेबाजों ने शहजाद को किया संपर्क।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 24, 2018 7:12 PM IST

अफगानिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद शहजाद को एशिया कप 2018 के दौरान सट्टेबाजों द्वारा अप्रोच करने का मामला सामने आया है। अगले महीने पांच से 23 अक्‍टूबर के बीच अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग (एपीएल) का पहला सीजन शारजाह में खेला जाएगा। एपीएल के दौरान खराब प्रदर्शन करने के लिए मोहम्‍मद शहजाद से सट्टेबाजों ने संपर्क किया है।

ईएसपीएन क्रिकइनफो की खबर के मुताबिक मोहम्‍मद शहजाद ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी आईसीसी की एंटी करप्‍शन यूनिट को दे दी है। आईसीसी के समक्ष इस मुद्दे को उठाने के लिए सभी नियमों और कायदों का पालन किया गया है। आईसीसी की तरफ से भी शाहजाद को सट्टेबाजों द्वारा संपर्क किए जाने की पुष्टि कर दी गई है।

Powered By 

आईसीसी की एंटी करप्‍शन यूनिट के हैड एलेक्‍स मार्शल ने कहा, “एशिया कप के दौरान ही मोहम्‍मद शहजाद से सट्टेबाजों ने संपर्क किया, जिसकी जांच की जा रही है। पिछले 12 महीनों में पांच अंतरराष्‍ट्रीय टीमों के कप्‍तानों को स्‍पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया जा चुका है। इनमें से चार आईसीसी के फुल मेंबर हैं।”

अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग में शहजाद को पाक्तिया फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। इस लीग में शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्‍कुलम जैसे विस्‍फोटक खिलाड़ी भी हिस्‍सा लेंगे।