विराट कोहली से बेहतर थे सचिन तेंदुलकर: मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि सचिन ने जिस तरह के आक्रमण और जिस तरह की पिचों पर रन बनाए वह उनको कोहली से काफी ऊपर ले जाता है

By Jay Jaiswal Last Updated on - January 18, 2017 11:32 AM IST
मोहम्मद यूसुफ ने सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली से बल्लेबाज बताया © AFP
मोहम्मद यूसुफ ने सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली से बल्लेबाज बताया © AFP

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं। कोहली मौजूदा समय में जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर बहुत से लोगों ने सचिन के साथ उनकी तुलना की है। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि मैं कोहली की प्रतिभा को कम नहीं आंकता, उनमें कमाल की प्रतिभा है। लेकिन मैं तेंदुलकर को उनसे काफी ऊपर मानता हूं क्योंकि उन्होंने जिस दौर में क्रिकेट खेला, जिन तेज गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों का सामना किया। यूसुफ ने आगे कहा कि आज कल के खिलाड़ियों का स्तर उस तरह का नहीं है जैसा कि नब्बे के दशक में था। 2011 विश्व कप के बाद खिलाड़ियों का स्तर गिरा है। तेंदुलकर एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी थे और इसका आंकलन उनके द्वारा हर परिस्थितियों में और हर प्रारूप में सभी मजबूत टीमों के खिलाफ बनाए गए रनों और शतकों से लगाया जा सकता है।

यूसुफ ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने तेंदुलकर के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और वह एक मास्टर बल्लेबाज थे जिन्होंने कई बार मैच जिताउ पारियां खेली। मैं नहीं मानता कि कोहली उस स्तर के गेंदबाज या टीमों का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से 90 टेस्ट और 288 वनडे मैच खेलने वाले यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने पर आलोचना की। [Also Read: दूसरे मैच में विराट कोहली को टिकने नहीं देंगे: जेक बॉल]

Powered By 

यूसुफ ने कहा कि हमने जितनी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम देखी है उनमें यह सबसे कमजोर टीम थी। जिस सीरीज को हमे जीतना चाहिए था उसमें हमें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। दुख की बात ये है कि अंतिम 2 टेस्ट मैच आसानी से ड्रॉ कराये जा सकते थे मगर हमारी बल्लेबाजी अच्छी पिच पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। यूसुफ ने पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक को संन्यास लेने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए जाने का सही समय है और यह पाकिस्तान टीम में एक नई सोच लाने का वक्त है।