×

दूसरे मैच में विराट कोहली को टिकने नहीं देंगे: जेक बॉल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेक बॉल ने कहा है कि उनकी टीम विराट कोहली को लय में नहीं आने देगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 18, 2017 10:23 AM IST

जेक बॉल ने विराट कोहली को आउट करने की रणनीति तैयार की है © Getty Images
जेक बॉल ने विराट कोहली को आउट करने की रणनीति तैयार की है © Getty Images

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेक बॉल ने मंगलवार को कहा है कि उनकी टीम अगले मैच में भारतीय कप्तान  विराट कोहली को लय पकड़ने नहीं देगी और शॉर्ट गेंदों से उन्हें परेशान करने की रणनीति अपनाएगी। कोहली ने पुणे में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में 122 रनों की पारी खेल इंग्लैंड द्वारा रखे गए 351 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। इस जीत में कोहली के अलावा केदार जाधव ने भी 120 रनों की पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था।

एक समय भारत का स्कोर 63 रनों पर चार विकेट था। यहीं से कोहली और जाधव ने पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की थी। बीबीसी रेडियो 5 लाइव ने बॉल के हवाले से लिखा है, “लाइट होने के कारण गेंद ज्यादा स्कीड करेगी। हम ऐसे में शॉर्ट गेंद का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यहां हमें गेंदबाजी में मिश्रण करने होंगे। हम उन्हें जमने नहीं देंगे और उम्मीद है कि वह हवा में मारेंगे।” बॉल ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, “वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। हमने उन्हें टेस्ट में बहुत देखा है। उन्होंने एकदिवसीय की भी अच्छी शुरुआत की है।” [Also Read: आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली दूसरे स्थान पर कायम]

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “हमारे पास उनके लिए रणनीति है। हम कुछ ही दिनों में इस पर अभ्यास सत्र में काम करेंगे।” पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में जेक बॉल इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। बॉल ने महेन्द्र सिंह धोनी, शतकवीर केदार जाधव और रवीन्द्र जडेजा का विकेट चटकाया। हालांकि उन्हें अपने दस ओवर के कोटे में 67 रन खर्च करने पड़े।