×

आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली दूसरे स्थान पर कायम

वहीं गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन पहले और रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर बरकरार

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: Jan 18, 2017, 10:00 AM (IST)
Edited: Jan 18, 2017, 10:05 AM (IST)

भारतीय टीम © AFP
भारतीय टीम © AFP

आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। रैंकिंग में जहां अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला चार स्थानों की छलांग लगाकर छठें स्थान पर पहुंच गए हैं तो रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी भी छाए रहे। हाशिम आमला ने श्रीलंका के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे और इंग्लैंड के प्रतिभाशाली बल्लेबाज जो रूट तीसरे स्थान पर हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले का दम दिखाते 600 से ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान कोहली ने एक दोहरा शतक भी लगाया था। वहीं स्मिथ ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के ही गेंदबाज रबादा को 3 स्थानों का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं। साथ ही भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। अश्विन के (887) तो जडेजा के (879) अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे और श्रीलंका के रंगना हेराथ चौथे स्थान पर हैं।   ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने जड़ा ऐसा छक्का कि हर कोई रह गया स्तब्ध

TRENDING NOW

वहीं ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन पहले पायदान पर काबिज हैं। तो वहीं भारत के दूसरे ऑलराउंडर रवींद्र जेडजा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन हैं तो चौथे स्थान पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और पांचवें पर इंग्लैंड के ही मैईन अली हैं। ऑलराउंडरों की सूची में टॉप 10 पर सबसे ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। टॉप 10 में इंग्लैंड के कुल 4 खिलाड़ी शामिल हैं।