IPL में तो खेल नहीं सकते, अब इस लीग में खेलते नजर आएंगे पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, हारिस राउफ और मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नजर आएंगे. बिग बैश लीग के सीजन 15 के विदेशी खिलाड़ियों के पहले ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल हैं. मंगलवार को यह लिस्ट जारी की गई. यह ड्राफ्ट 19 जून को रखा जाएगा जहां ब्रिसबेन हीट को…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 10, 2025 3:10 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, हारिस राउफ और मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नजर आएंगे. बिग बैश लीग के सीजन 15 के विदेशी खिलाड़ियों के पहले ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल हैं. मंगलवार को यह लिस्ट जारी की गई. यह ड्राफ्ट 19 जून को रखा जाएगा जहां ब्रिसबेन हीट को खिलाड़ी चुनने का पहला मौका मिलेगा.

इसके साथ ही इंग्लैंड से सैम करन और एलेक्स हेल्स, न्यूजीलैंड से टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन, श्रीलंका से कुसल परेरा और वेस्टइंडीज से शमार जोसफ, अन्य छह खिलाड़ी हैं जिन्हें पहले 10 विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया गया है.

Powered By 

वहीं महिला बिग बैश लीग में शिखा पांडे और जेमाइमा रोडरिग्स को पहले नॉमिनेशन में जगह मिली है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की डेंड्रा डॉटिन और पाकिस्तान की फातिमा सना भी इस सूची में हैं. इंग्लैंड की लॉरैन बेल, सोफी एक्लेस्टन, हीदर नाइट और डैमी वायट-हॉज भी इस सूची का हिस्सा हैं. साउथ अफ्रीका से शबनम इस्लाम और क्लोव ट्रायरॉन को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.

इस सीजन में ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स को क्रमश: BBL और WBBL में सबसे पहले खिलाड़ी चुनने का मौका मिलेगा. हर ड्राफ्ट में चार राउंड होते हैं. हर टीम को एक राउंड में एक खिलाड़ी चुनने की इजाजत होती है. टीमें उन खिलाड़ियों को चुन सकती हैं जिन्होंने खुद को विदेशी खिलाड़ियों के चार सैलरी बैंड्स में से किसी एक में ड्राफ्ट किया हो.