'अल्लाह मेरे दुश्मनों के मुंह पर जूता मारेंगे, लोगों ने मेरे पति को गलत रास्ते पर डाला...,' मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का पोस्ट वायरल
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के रिश्ते बीते काफी समय से खराब चल रहे हैं. दोनों करीब छह साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. लेकिन, अब लगता है कि परिस्थितियां कुछ बदल रही हैं. शमी ने हसीन को अपने बेटी से मिलने के लिए मेसेज किया. हसीन ने इसे मान भी…
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के रिश्ते बीते काफी समय से खराब चल रहे हैं. दोनों करीब छह साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. लेकिन, अब लगता है कि परिस्थितियां कुछ बदल रही हैं. शमी ने हसीन को अपने बेटी से मिलने के लिए मेसेज किया. हसीन ने इसे मान भी लिया. हालांकि इस बीच उन्होंने कई ऐसी बातें भी कहीं जिनसे यह लगता है कि तल्खी अभी कायम है.
शमी और हसीन जहां की बेटी अपनी मां के साथ रहती है. और शमी ने अपनी बेटी से मिलने के लिए कहा है इस बात की जानकारी भी खुद हसीन जहां ने ही दी. इसके साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने कई लोगों पर निशाना साधा. हसीन जहां के मुताबिक इन लोगों ने उनके और शमी के बीच रिश्ते खराब करने का काम किया.
जब शमी ने मेसेज किया तो हसीन जहां ने लिखा, ‘आखिरकार शमी अहमद को बेटी से मिलना भी है यह याद आ गया है और भी छह साल बाद. अल्लाह का शुक्र है कि देश में कानून है वरना अपराधी कभी इनसानियत दिखाता ही नहीं. आगे की खबर बेटी से मिलने के बाद होगी. कहा कहा कैमरा लगेगा और क्या स्क्रिप्टिंग सीन बनेगी सार्वजनिक रूप से सहानुभूति लेने के लिए, देखते हैं. अभी तो मेसेज ही मिले हैं सच में बेटी से मिलता है या नहीं देखते हैं.’
इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई होने वाली है. वहां पर यह बात आएगी ही या जिम्मेदार बाप बेटी को बर्थडे गिफ्ट भेजना तो दूर की बात है, बर्थडे पर बधाई देना या कॉल कर बात करना भी बेटी के भविष्य या जिंदगी संवारने की या इंटरनैशनल स्कूल में पढ़ाने की कोशिश नहीं किया.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘अब मेसेज आया है कि बेटी से मिलना है. मिलो तो सही बेटी को भी पता चले बाप भी है जो अहसास कभी नहीं कराया. अल्लाह अगर सुधार दे और खुद की जिम्मेदारी को समझे तो बहुत अच्छी बात है.’
इसके बाद उन्होंने दूसरी स्टोरी में लिखा, ‘चलो अल्लाह का शुक्र है बेबो फाइनली आज अपने डैडी से मिलने गई. अल्लाह मेरी बच्ची की फिहाजत करे हर एक दुश्मन से और उसकी बुरी नजर से.’
इसके बाद हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा, ‘आज तो शमा और हसीब को नींद नहीं आएगी. शमी अहमद को मुझसे और मेरी बेटी से दूर करने के झूठ घटियापन और गंदगी की. और शमी अहमद के दिमाग में गंदगी लालच घुसाया, लेकिन कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है. मैंने खामोशी से सब कुछ सीखा और खुदा के भरोसे सब कुछ सहती रही, और देखो बाप बेटी आखिरकार मिल ही गई. अल्लाह ने चाहा तो शमी भी सुधर जाएगा इंशाअल्लाह अल्लाह. मेरे दुश्मनों के मुंह पर जूते मारेंगे इंशाअल्लाह मैं सब्र कर बैठी हूं. हसीब शमा और उमेश तुम्हारा हश्र अल्लाह जाने क्या होगा तुम लोगों ने अपने लालच को पूरा करने के झूठ मेरे पति को गलत रास्ते में ढकेला है.सबका हिसाब होगा इंशाअल्लाह. अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है.