"मोहम्मद शमी को रन-अप पर काम करने की जरूरत; जसप्रीत बुमराह को काउंटी खेलना चाहिए"

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय पेसर्स को इंग्लैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी सलाह दी।

By Press Trust of India Last Published on - February 8, 2018 3:26 PM IST

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि मोहम्मद शमी अगर अपना रनअप दुरूस्त कर ले और जसप्रीत बुमराह कुछ समय काउंटी क्रिकेट खेले तो वे इंग्लैंड दौरे पर कहर बरपा सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया को अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक अकरम का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम का पेस अटैक आत्मविश्वास से भरा है।

शमी को रन अप बदलने की जरूरत 

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/lasith-malinga-i-am-mentally-tired-of-playing-cricket-684660″][/link-to-post]

उन्होंने कहा, ‘‘शमी अच्छा गेंदबाज है लेकिन कई बार मुझे लगता है कि वह सुस्त है। तेज गेंदबाज होने के नाते उसे चुस्ती के साथ बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करते रहना चाहिए।’’ तकनीकी पहलू पर विस्तार से पूछने पर अकरम ने कहा, ‘‘अपने रनअप के समय शमी कई बार क्रीज पर पहुंचने से ठीक पहले छोटे कदम लेता है। कई बार लय से भटकने पर कदम छोटे हो जाते हैं और गेंद सटीक नहीं पड़ती है। इससे गेंदबाज की रफ्तार भी कम हो जाती है।’’ शमी को घुटने पर चोट लग चुकी है और अकरम ने स्वीकार किया कि ये चिंता की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘शमी के साथ मसला रहेगा। शोएब अख्तर को भी घुटने ने परेशान किया था। उसे शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियों पर काम करना होगा।’’

आईपीएल छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलें बुमराह

माइकल होल्डिंग ने हाल ही में कहा था कि बुमराह को अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण इंग्लैंड में सफलता नहीं मिलेगी लेकिन अकरम का मानना है कि इस पर काम हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं माइक स इत्तेफाक रखता हूं कि इंग्लैंड की पिचों पर बुमराह को अपने मौजूदा एक्शन से कामयाबी नहीं मिल सकती लेकिन ये अनुभव के साथ ही आएगा। बीसीसीआई अपने प्रमुख खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह अगर कम से कम एक महीने काउंटी क्रिकेट खेले तो वो बेहतर हो सकता है। भारतीय बोर्ड को बुमराह को बताना होगा कि वे आईपीएल छोड़कर एक महीना काउंटी खेले।’’

भुवनेश्वर अकरम के पसंदीदा भारतीय तेज गेंदबाज हैं

अकरम ने बताया कि मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका में सबसे प्रभावी तेज गेंदबाज लगा। वो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग करा रहा है। अब अधिक रफ्तार के साथ वह और प्रभावी हो गया है।’’