This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: इंग्लिश बल्लेबाजों से भिड़े मोहम्मद सिराज, हुई तीखी बहस
इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट ने शतकीय साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजों का कोई मौका नहीं दिया, जिससे भारत के गेंदबाजों के चेहरे पर हताशा दिखी.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 24, 2025, 07:25 PM (IST)
Edited: Jun 24, 2025, 07:25 PM (IST)

भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट के साथ नोकझोंक देखने को मिला. भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस दौरान काफी नाराज नजर आए.
खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने हैं, इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट ने मैच में शतकीय साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजों का कोई मौका नहीं दिया, जिससे भारत के गेंदबाजों के चेहरे पर हताशा दिखी. इस दौरान मोहम्मद सिराज पहले जैक क्राउली और फिर बेन डकेट के साथ भिड़ते नजर आए. सिराज क्राउली के विकेट से पीछे हटने के बाद उनसे भिड़ गए.वहीं गेंदबाजी के बाद लगातार वह बेन डकेट को स्लेज करते नजर आए. बेन डकेट ने हालांकि सिराज को इग्नोर किया.
The intensity is sky-high as #TeamIndia’s bowlers are leaving it all out on the field!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2025
Could this be the moment that sparks a wicket spree from @mdsirajofficial https://t.co/0K41uhrKJ5 pic.twitter.com/BtNs0CXpTQ
Siraj sledging Duckett 😭#INDvsENGTest #BCCI #ICC #INDvsENG #cricket #Indiancricketer #IndianCricket #IndianCricketTeam #INDvsENGTest pic.twitter.com/GXvrfRIyDa
— Aaryan (@PritiThaku53390) June 24, 2025
ENG vs IND: सेंचुरी लगाने के बाद भी ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर, फटकार पड़ी और हुआ बड़ा नुकसान
TRENDING NOW
बेन डकेट ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने इस मैच में शतकीय पारी खेली.टेस्ट करियर का यह उनका छठा शतक है. बेन डकेट को 97 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था, जब यशस्वी जायसवाल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया.