×

03 चौके, दो छक्के... 187.50 की स्ट्राइक रेट, धोनी ने RCB के खिलाफ मैच में बनाया महारिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 16 बॉल में नाबाद 30 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 29, 2025, 07:14 AM (IST)
Edited: Mar 29, 2025, 07:34 AM (IST)

Dhoni Innings against RCB: आईपीएल 2025 में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का पुराना अंदाज क्रिकेट फैंस को देखने को मिला. चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ मैच में धोनी ने विस्फोटक पारी खेली. हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. धोनी ने इस पारी से महारिकॉर्ड बना दिया.

धोनी इस मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, वह जब बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15.2 ओवर में 99 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज दिखाया.

महेंद्र सिंह धोनी ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 16 बॉल में नाबाद 30 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए. धोनी ने यह रन 187.50 की स्ट्राइक रेट से बनाए. उन्होंने 20वें ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर दो लगातार छक्के भी जड़े. इससे पहले उन्होंने जोश हेजलवुड के ओवर में दो लगातार चौके भी लगाए थे.

धोनी के नाम दर्ज हुआ सबसे बड़ा रिकॉर्ड

धोनी ने 30 रन की इस पारी के साथ महारिकॉर्ड बना दिया है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स बन गए हैं. उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है.

आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज़्यादा रन

4699 रन- एमएस धोनी (204 इनिंग)
4687 – सुरेश रैना (171 इनिंग)
2721 – फाफ डु प्लेसिस (86 इनिंग)
2433 – रुतुराज गायकवाड़ (67 इनिंग)
1939 – रवींद्र जडेजा (127 इनिंग)

TRENDING NOW

चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली हार

इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को आरसीबी के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. आरसीबी ने साल 2008 के बाद चेन्नई को उसके घर में मात दी है.