MI vs PBKS: टॉप 2 का मौका गंवाने के बाद निराश हुए पंड्या, बोले अगर हमने...
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को 20 रन और बनाने चाहिए थे.
जयपुर: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने का मौका गंवा दिया. हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने माना कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए.
मुंबई के 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को कोई परेशानी नहीं आई. जोश इंगलिश (73 रन, 42 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रियांश आर्य (62 रन, 35 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) ने अपनी टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की पार्टनरशिप की. पंजाब ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में चोटी पर पहुंच गई है.
सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 39 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 57 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियन्स ने सात विकेट पर 184 रन बनाए.
हार्दिक ने मैच के बाद माना कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उनके बल्लेबाजों ने 20 रन कम बनाए. हार्दिक ने कहा, ‘विकेट जिस तरह से खेल रहा था उसे देखते हुए हमने 20 रन कम बनाए. ऐसा होता है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन आज रात ऐसा नहीं कर पाए. हमने पांच ट्रॉफी जीती हैं, यह हमेशा मुश्किल रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘अगर आप थोड़ा भी मौका देते हो तो दूसरी टीमें हावी हो जाती हैं. यह एक छोटी सी चूक है. यह अभी भी ताजा है, बाद में समस्याओं की पहचान की जाएगी. हालांकि हमारे बल्लेबाजों को 20 और रन बनाने के लिए मौकों का फायदा उठाने की जरूरत थी.’
अब एलिमिनेटर खेलेगी मुंबई इंडियंस
अब चूंकि मुंबई इंडियंस ने टॉप 2 में क्वॉलिफाइ नहीं किया है इस वजह से उसे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. उसका एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को होगा. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस के साथ होगा. बेंगलुरु की टीम के अभी 17 अंक हैं. और मंगलवार 27 मई को उसका मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. अगर लखनऊ की टीम यह मैच जीत जाती है तो मुंबई और आरसीबी में एलिमिनेटर होगा. और अगर बेंगलुरु मैच जीत जाती है तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप 2 में फिनिश करेगी. और ऐसी सूरत में मुंबई का मैच गुजरात टाइटंस से होगा जिसके अभी 18 अंक हैं.