जीत के बाद गदगद पांड्या ने की किसकी तारीफ, कमिंस ने कहा...
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले चार विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि इस विकेट पर गेंदबाजों के प्रदर्शन से वह काफी खुश हैं.
मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर चार विकेट से जीत दर्ज करने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश थे.
मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स की मदद से कम स्कोर वाले मैच में हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. जैक्स ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटकने के बाद 26 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 36 रन की पारी खेली.
पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘जिस तरह से हमने गेंदबाजी आज की, उससे खुश हैं. हम रणनीति पर अडिग रहे. अगर आप देखेंगे तो यह बहुत अलग तरह का विकेट था, जहां पर कुछ गेंद बहुत रूककर आ रही थी. बस यही था कि हमने मध्य ओवरों में अच्छा काम किया. ’’
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘यह इतना आसान विकेट नहीं था. यह एक मुश्किल विकेट था, जहां पर कटर गेंद काम कर रही थी. उन्होंने हमारे रन गति पर लगाम लगा रखी थी.’
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अभिषेक शर्मा ने जरूर 28 गेंद पर 40 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर सहज नजर नहीं आया. ट्रेविस हेड ने 29 गेंद पर 28 रन ही बनाए और वह कभी लय में नहीं दिखे. हेनरिच क्लासेन ने 37 का योगदान दिया. आखिरी ओवर में आक्रामक खेल ने सनराइजर्स को 162 के स्कोर तक पहुंचाया.
जवाब में मुंबई ने रेयान रेकल्टन और रोहित शर्मा के रूप में आक्रामक शुरुआत की. मुंबई के किसी बल्लेबाज ने हाफ सेंचुरी नहीं लगाई लेकिन सभी ने योगदान दिया और 11 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. सनराइजर्स की ओर से कप्तान कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं ईशान मलिंगा ने दो सफलताएं हासिल कीं.