मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, बड़े खिलाड़ी को लगी चोट, निकलने लगा खून
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 33वां मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुंबई ने चार विकेट से यह राहत भीर जीत हासिल की. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम…
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 33वां मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुंबई ने चार विकेट से यह राहत भीर जीत हासिल की. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच विकेट पर 162 रन ही बना सकी. इसके जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.
सनराइजर्स की बल्लेबाजी के दौरान मुंबई के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा चोटिल हो गए. सनराइजर्स की पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर ओपनर अभिषेक शर्मा ने गेंद को मिड-विकेट की दिशा में खेला. गेंद हाफ-वॉली पर फील्डर के पास गई. कर्ण ने गेंद को रोकने की कोशिश की. ऐसा करने के प्रयास में कर्ण की उंगुली में चोट लग गई. उनकी उंगली से खून निकलने लगा. और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पिछले मुकाबले में कर्ण शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. तो ऐसे में उनके चोट लगने से पांच बार की चैंपियन टीम का समीकरण जरूर गड़बड़ जाएगा. मुंबई ने दिल्ली को रोमांचक मैच में 12 रन से हराया था. इसमें 19वें ओवर में तीन रनआउट भी शामिल थे. वहीं सनराइजर्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था. पंजाब ने 245 रन का स्कोर बनाया था जिसे अभिषेक शर्मा की सेंचुरी के दम पर सनराइजर्स ने आसानी से हासिल कर लिया था. शर्मा ने 55 गेंद पर 141 रन बनाए थे.
मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि इस विकेट पर गेंदबाजों के प्रदर्शन से वह खुश हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी. और कटर्स काम कर रहे थे.