आईपीएल 2023 में आज पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों ही टीमों को अब तक इस टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है, मुंबई दिल्ली को आरसीबी और सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दिल्ली को लखनऊ, गुजरात और राजस्थान ने हराया था. आज के मैच में दोनों टीमें पहली जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:
दोनों ही टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 32 बार भिड़ंत हुई है. 17 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि 15 बार बाजी दिल्ली के हाथ लगी है. पिछले पांच मुकाबले में तीन बार दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है, जबकि दो बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है.
संभावित प्लेइंग-11:
दिल्ली कैपिटल्स:
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, राइली रुसो, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय
रोहित शर्मा बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड:
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में छह हजार रन पूरा करने से 99 रन दूर हैं. अगर वह 99 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
दिल्ली डेयरडेविल्स:
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, मिशेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिली रोसेयु, एनरिक नोर्किया, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, इशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल.
मुंबई इंडियन्स:
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहाल वढेरा, ऋतिक शोकीन, अर्शद खान, डुआन जेनसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडोर्फ और आकाश मढवाल .
समय: मैच 7.30 बजे शुरू होगा.